जौनपुर: ग्राम पंचायतों में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ, 30 अगस्त तक होगा घर-घर सत्यापन

Oplus_16908288
जौनपुर: ग्राम पंचायतों में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ, 30 अगस्त तक होगा घर-घर सत्यापन
छूटे नाम जुड़वाने का सुनहरा अवसर, नागरिकों से सहयोग की अपील
जौनपुर। जिले की सभी ग्राम पंचायतों में निर्वाचक नामावली के विस्तृत पुनरीक्षण का कार्य 19 अगस्त से प्रारंभ हो गया है। यह प्रक्रिया 30 अगस्त तक चलेगी, जिसके अंतर्गत बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करेंगे।
बीएलओ इस दौरान नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, सूची में मौजूद त्रुटियों को सुधारने तथा मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपित करने का कार्य करेंगे। इस कार्य को लेकर प्रशासन की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी योग्य नागरिकों को अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम सूची में दर्ज होने की पुष्टि अवश्य कर लेनी चाहिए। जिन नागरिकों की आयु 1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है और जो संबंधित ग्राम पंचायत में निवास करते हैं, वे मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के पात्र होंगे।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मतदाता सूची में अनर्ह व्यक्तियों के नाम दर्ज नहीं किए जाएंगे। इनमें गैर-भारतीय नागरिक, सक्षम न्यायालय द्वारा मानसिक रूप से अयोग्य घोषित व्यक्ति, तथा ऐसे लोग शामिल हैं जो चुनावी भ्रष्टाचार या गंभीर अपराधों के कारण मताधिकार से वंचित किए गए हों।
बीएलओ को आवश्यक जानकारी दें
अपर जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की है कि जब बीएलओ घर पर आएं तो उन्हें आवश्यक जानकारी अवश्य दें और बिना जानकारी दिए उन्हें लौटाएं नहीं। यदि किसी मतदाता के नाम में संशोधन या विलोपन की आवश्यकता हो, तो तुरंत बीएलओ को सूचित करें।
शिकायत के लिए ये हैं संपर्क सूत्र
यदि 30 अगस्त तक किसी ग्राम पंचायत में बीएलओ न पहुंचे या सत्यापन में किसी प्रकार की समस्या आए, तो संबंधित नागरिक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत), जिला मजिस्ट्रेट, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), उप जिलाधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अथवा खंड विकास अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
हर नागरिक की भूमिका अहम
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि त्रुटिरहित निर्वाचक नामावली लोकतंत्र की मजबूत नींव है। इसमें हर नागरिक की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।
रिपोर्ट: Hind24tv वेब डेस्क, जौनपुर
(इस तरह की अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें हमारे साथ।)