जौनपुर: जन्माष्टमी के दिन वायरल अश्लील वीडियो के मामले में 9 पुलिसकर्मी निलंबित, जांच जारी
जौनपुर के बदलापुर थाने में 16 अगस्त को जन्माष्टमी के मौके पर वायरल हुए अश्लील डांस के वीडियो के बाद पुलिस विभाग में सख्त कार्रवाई हुई है। एसपी डॉ. कौस्तुभ ने वायरल वीडियो के तुरंत बाद थाने के निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया था।
जांच में दोषी पाए गए आठ अन्य पुलिसकर्मियों—दो उपनिरीक्षक और छह सिपाहियों—को भी निलंबित कर दिया गया है। एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि अब तक कुल 9 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जा चुकी है। जांच अभी भी जारी है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने पुलिस विभाग की छवि को प्रभावित किया है और अधिकारियों ने साफ कहा है कि विभाग में अनुशासन बनाए रखना प्राथमिकता है। दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

