जौनपुर: जमालापुर बाजार में बिजली विभाग का सघन चेकिंग अभियान, छह पर बिजली चोरी का मुकदमा, पंद्रह कनेक्शन काटे

जौनपुर: जमालापुर बाजार में बिजली विभाग का सघन चेकिंग अभियान, छह पर बिजली चोरी का मुकदमा, पंद्रह कनेक्शन काटे
जौनपुर।
रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमालापुर बाजार में शुक्रवार को बिजली विभाग की टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान एसडीओ मड़ियाहूं मुरलीधर की अगुवाई में संचालित हुआ, जिसमें बिजली चोरी और बकाया बिल की जांच को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई। अभियान के दौरान कुल 50 घरों की चेकिंग की गई, जिसमें छह उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। इन सभी पर विधिक कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस अभियान में उन उपभोक्ताओं को भी चिन्हित किया गया, जिन्होंने लंबे समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया था। ऐसे कुल 15 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन तत्काल प्रभाव से काट दिए गए। विभागीय अधिकारियों ने इन्हें चेतावनी देते हुए जल्द से जल्द बकाया राशि जमा करने का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि भुगतान न होने की स्थिति में उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नए स्मार्ट मीटर लगाए गए, पारदर्शिता की दिशा में कदम
बिजली विभाग ने पारदर्शी बिलिंग व्यवस्था और उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस दौरान 25 नए स्मार्ट मीटर भी लगाए। ये मीटर उपभोक्ताओं को मोबाइल एप के माध्यम से बिल की जानकारी प्राप्त करने, वास्तविक खपत जानने और समय पर भुगतान करने में सहायक होंगे।
एसडीओ मुरलीधर ने बताया कि यह अभियान जिले में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के औचक निरीक्षण जारी रहेंगे। बिजली चोरी करने वालों और बकायेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे बिजली का वैध रूप से उपयोग करें और समय पर भुगतान करके विभाग का सहयोग करें।
गांवों में भी होगी सघन निगरानी
बताया गया कि जमालापुर बाजार के साथ-साथ पट्टी, औरा सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अभियान को सफलतापूर्वक चलाया गया। आने वाले दिनों में यह अभियान अन्य फीडरों के क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा। विभाग का उद्देश्य बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करना और राजस्व की हानि को रोकना है।