जौनपुर: जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, 24 घंटे में दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
बरसठी, जौनपुर | Hind24tv
बरसठी थाना क्षेत्र के बड़ेरी (गोरहिया) गांव में शुक्रवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे चल गए, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। इस हिंसक झड़प में दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
क्या है मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिवम दूबे और राजकुमार प्रजापति के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। पीड़ित पक्ष द्वारा IGRS पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसी के क्रम में शुक्रवार को लेखपाल मौके पर पैमाइश के लिए पहुंचे थे।
इसी दौरान राजकुमार प्रजापति, जो पेशे से सफाईकर्मी हैं, अपने परिजनों के साथ लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और शिवम दूबे व उनके भाई मुकेश दूबे पर हमला बोल दिया। हमले में शिवम दूबे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। जबकि मुकेश दूबे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
बरसठी के नवागत थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार पांडेय ने घटना के बाद तेजी से कार्रवाई करते हुए शनिवार को राजकुमार प्रजापति पुत्र शिव आधार प्रजापति और राजन प्रजापति पुत्र स्व. राजेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस पूरी कार्रवाई में चौकी प्रभारी विनोद चतुर्वेदी ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।
