जौनपुर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न
103 शिकायतों में से 12 का मौके पर निस्तारण, आपदा मामलों में लापरवाही पर जिलाधिकारी सख्त
बदलापुर (जौनपुर)
स्थानीय तहसील सभागार में सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी डॉ. दिनेशचंद्र की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ सहित अनेक जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
जनपदवासियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान कुल 103 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 12 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
आपदा प्रबंधन में लापरवाही पर नाराजगी
रैभानीपुर गांव निवासी राममिलन ने अपने प्रार्थना पत्र में अवगत कराया कि 8 मई को उनके आवासीय छप्पर में आग लगने से एक भैंस, सात बकरियां, तीन कुन्तल गेहूं, भूसा और अन्य सामग्री जलकर नष्ट हो गई, लेकिन अभी तक कोई सहायता राशि नहीं मिली।
इसी प्रकार सवंसा, महाराजगंज की मुन्नी देवी ने भी छप्पर और घर में आग लगने के बाद आर्थिक सहायता न मिलने की शिकायत की।
इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने आपदा कानूनगो को प्रतिकूल प्रविष्टि देने तथा उप जिलाधिकारी व तहसीलदार से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। साथ ही अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) को 25 अगस्त तक आपदा रजिस्टर का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया।
जिलाधिकारी ने दो टूक कहा कि “आपदा जैसे संवेदनशील प्रकरणों में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।”
भूमि विवाद का संयुक्त निरीक्षण का आदेश
बबुरा गांव की शांति देवी द्वारा चक, चकपरे व आबादी में हिस्सेदारी से संबंधित भूमि विवाद का मामला उठाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार एवं थानाध्यक्ष को संयुक्त रूप से मौका मुआयना कर निस्तारण का आदेश दिया।
मानवीय संवेदना का उदाहरण
समाधान दिवस में पट्टे के सीमांकन को लेकर उपस्थित आर्थिक रूप से कमजोर रामसकल (निवासी बदलापुर) को अधिकारियों द्वारा नया शर्ट प्रदान किया गया, जो प्रशासन की मानवीय पहल को दर्शाता है।
अधिकारीगण रहे उपस्थित
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, उप जिलाधिकारी योगिता सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।