जौनपुर जिलाधिकारी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर गौशाला का किया निरीक्षण, की गो-पूजन व व्यवस्था की समीक्षा

जौनपुर जिलाधिकारी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर गौशाला का किया निरीक्षण, की गो-पूजन व व्यवस्था की समीक्षा
रिपोर्टर: दीपक शुक्ला
जौनपुर, बदलापुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने तहसील बदलापुर के शाहपुर स्थित गौशाला का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विधिवत रूप से गो-पूजन कर गायों को केला और गुड़ भी खिलाया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गौशाला की स्वच्छता, भोजन, जल, चिकित्सा सुविधा आदि व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी स्वयं गौ-आश्रय स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से गोवंशों की चिकित्सकीय जांच करें, ताकि कोई भी गाय बीमार न रहे और उन्हें समय पर उचित इलाज मिल सके।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बदलापुर योगिता सिंह, गौशाला के केयरटेकर समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।