जौनपुर जिले के आशानन्दपुर के लाल सुधीर सिंह का असिस्टेंट कमिश्नर पद पर हुआ चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर

जौनपुर जिले के आशानन्दपुर के लाल सुधीर सिंह का असिस्टेंट कमिश्नर पद पर हुआ चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर
संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उच्च रैंक प्राप्त कर किया गांव और क्षेत्र का नाम रोशन
जौनपुर।विकासखंड रामपुर के ग्राम पंचायत आशानंदपुर (सेमुही) निवासी सुधीर सिंह पुत्र दिनेश सिंह पौत्र श्री हरिहर सिंह (पूर्व प्रधानाचार्य बंसीलाल इंटर कॉलेज सेमुही रामपुर) ने अपने प्रथम प्रयास में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में दिनांक 15 जुलाई 2024 को सायं प्रकाशित अंतिम परिणाम कुल पद संख्या 159 में 43वी रैंक हासिल किया है।
उनका चयन असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर पद पर चयन हुआ है, वर्तमान में वह सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं जानकारी होते हैं परिवारजन ग्राम वासियों मित्रों क्षेत्र के शुभचिंतकों में खुशी की लहर फैल गई है बधाई और शुभकामनाएं देने वालों का लगा ताता।