जौनपुर जिले के किसान का बेटा आदेश ने एक महीने के अंदर 03 सरकारी नौकरियों में सफलता प्राप्त कर रचा इतिहास
जौनपुर जिले के किसान का बेटा आदेश ने एक महीने के अंदर 03 सरकारी नौकरियों में सफलता प्राप्त कर रचा इतिहास
यूपी के जनपद जौनपुर के शाहगंज अन्तर्गत छठावा गांव निवासी किसान विजय सिंह के लाडले बेटे आदेश सिंह ने 22 साल की उम्र में अपनी पढ़ाई की मेहनत पर 1 महीने के अंदर तीन सरकारी नौकरियां में सफलता प्राप्त करके अपने परिवार और क्षेत्र सहित पूरे जनपद को भी गर्वित बना दिया है।
https://whatsapp.com/channel/0029VaB40yQ1HspwR0ednc0Y
आपको बताते चले कि 22 वर्षीय आदेश सिंह ने बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी और आनलाइन स्टडी के माध्यम से यह कामयाबी हासिल किया । वह CRPF में हेड कांस्टेबल, CISF में कांस्टेबल एवं DELHI पुलिस में कांस्टेबल में चयनित हुए। जिसके बाद लोगो मे खुशी का माहौल छाया है। आदेश सिंह अपने चाचा अजय सिंह जो उपजिलाधिकारी शाहगंज के साथ गनर के पद पर तैनात है, से प्रेरित होकर शुरु से ही सरकारी नौकरियों में जाने का दृढ़ संकल्प लिए थे।
जानकारी के अनुसार अभी 6 महीने पूर्व ही आदेश सिंह की बड़ी बहन लवली सिंह का भी ITBP में चयन हुआ है, जो इस समय चंडीगढ़ में ट्रेनिंग पर है। फिलहाल आदेश दिल्ली पुलिस में ज्वाइन करके आगे उच्च पदों की तैयारी करेंगे। इस खुशी भरे समाचार के साथ, आदेश सिंह के परिवार में खुशियों का उत्साह फैला है। परिजनों ने एक दूसरे को मिठाईयाँ बाँटते हुए इस खुशी का स्वागत किया, और रिश्तेदारों व शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई देकर इस खास पल को और यादगार बनाया।