जौनपुर जिले के विकास गुप्ता बने बिहार राज्य में प्रवक्ता,परिवार में खुशी की लहर

जौनपुर जिले के विकास का हुआ बिहार राज्य में प्रवक्ता पद पर चयन,परिवार में खुशी की लहर
रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह
जलालपुर—- क्षेत्र के ग्राम बीबनमऊ ,पुरानी बाजार जलालपुर सई नदी के समीप के रहने वाले विकास कुमार गुप्ता पुत्र शिवकुमार गुप्ता का बिहार लोकसभा आयोग द्वारा आयोजित विद्यालय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (बीपीएससी टीआरई 2.0) में उनका चयन कक्षा 6 से 8 में गणित एवं विज्ञान की विद्यालय अध्यापक में एवं दूसरा चयन इंटर कॉलेज में रसायन विज्ञान के लिए प्रवक्ता के रूप में बिहार के गया जिले में हुआ है ।इनका एक साथ दो दो परीक्षाओं में चयन होना बड़े ही गौरव की बात है। लेकिन विकास ने दोनों परीक्षाओं के चयन होने पर इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के पद को चुना जिसका चयन बिहार के गया जिले से हुआ है ।
विकास की प्रारंभिक शिक्षा जलालपुर के ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल से हुई और हाई स्कूल की शिक्षा दीक्षा बयालसी इंटर कॉलेज जलालपुर तथा एस एन आई सी कालेज सिरकोनी से इंटर की शिक्षा प्राप्त किये है।
इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से 2018 में इन्होंने बीएससी की डिग्री प्राप्त की। विकास 2015 से ही दिल्ली में 1 से 12 तक पढ़ने वाले बच्चों के लिए स्वयं की कोचिंग चलाते थे । उनके परिवार में कोई सरकारी नौकरी वाला नहीं था । विकास से जब पूछा गया की तुम्हारे सफलता के पीछे विशेष रूप से किसका योगदान है तो उन्होंने कहा कि मेरी सफलता में मेरे माता-पिता का और दोस्तों का सहयोग व आशीर्वाद सबसे महत्वपूर्ण रहा है और हमें हमेशा उनका सहयोग एवं आशीर्वाद मिलता रहा। जिसके कारण हम यह मुकाम हासिल करने में सफलता प्राप्त कर सके हैं ।