जौनपुर जिले के सगे भाई डॉक्टर तो बहन बनी अध्यापक, क्षेत्र में खुशी की लहर बधाई देने वालो का लगा ताता

जौनपुर जिले के सगे भाई डॉक्टर तो बहन बनी अध्यापक, क्षेत्र में खुशी की लहर बधाई देने वालो का लगा ताता
जौनपुर। जौनपुर के सगे भाई डॉक्टर व बहन शिक्षक बनी हैं। भाई गुजरात राज्य में एमडी डॉक्टर तो बहन बिहार राज्य में सहायक अध्यापक बनी है। इस सफलता से घर वालों में खुशी का माहौल रहा । लोगों ने एक दूसरे को बधाई दिए।
बता दें कि रामपुर ब्लाक के जितापुर(सकरा) के निवासी किसान रामजियावन के पुत्र गुजरात राज्य में डॉक्टर एमडी वही पुत्री बिहार राज्य मे शिक्षक भर्ती में नियुक्ति हुई है। दोनों के चयन से घर में खुशी का माहौल बन गया और गांव व नात रिश्तेदारों लोगों ने पहुंचकर उन्हें इस सफलता के लिए बधाई दी। दोनों भाई बहन होनहार छात्र रहे हैं और हमेशा अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण होते रहे हैं। इस सफलता पर भाई डॉक्टर श्लोक कुमार व बहन अर्चना देवी ने पिता और बड़े भाई आलोक कुमार का श्रेय बताया है।