जौनपुर जिले में एक बार फिर गरजा प्रशासन का बुलडोजर,चकरोड पर अवैध कब्जे पर तहसील प्रशासन का चला बुलडोजर,चक्की घर ध्वस्त
जौनपुर। जिले में बदलापुर तहसील में न्यायालय और उच्च आदेशों के क्रम में तहसील के तेजतर्रार तहसीलदार राकेश कुमार द्वारा लम्बे समय ताबड़तोड़ कार्रवाही और बुलडोजर द्वारा ध्वस्तीकरण कार्य से क्षेत्रों व जिले में चर्चा एंव प्रशंसा की बात रहती है। एक बार फिर उसी क्रम में दिनांक 03,04,2024 को क्षेत्र के गोनौली गांव में चकरोड संख्या 663 जो 0.004 हेक्टेयर क्षेत्रफल पर अनुज, अंकुश पुत्रगण शिवकुमार निवासी कुशहाँ गांव के द्वारा सन 2020 से अवैध कब्जा कर के चक्की का घर बना लिया गया था। जिस संदर्भ में क्षेत्रीय लेखपाल लालचंद गौतम द्वारा न्यायालय तहसीलदार के यहां राजस्व संहिता की धारा 67 के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कराई गई थीl जिस बात की सुनवायी करते हुए तेजतर्रार तहसीलदार राकेश कुमार द्वारा बेदखली का आदेश पारित किया गया और स्वयं मौके जाकर कई बार अवैध कब्जा हटाने हेतु उक्त लोगों को कहा गया। परंतु अतिक्रमणकर्ता द्वारा कब्जा नहीं हटाया गया। पुनः उक्त प्रकरण पर गांव के शशांक उपाध्याय द्वारा पुनः एक सिकायती पत्र तहसील प्रशासन को दिया गया। जिस पर तहसीलदार राकेश कुमार ने तत्काल एक्शन लेते हुए बेदखली आदेश के क्रम में मौके पर स्वंय और राजस्व तथा पुलिस टीम लेकर अपनी मौजूदगी में अवैध रूप से चकरोड पर किए गए कब्जे को हटवा दिया गया। जिससे गांव के लोगों में खुशी देखी गई तो क्षेत्र में चर्चा की बात बनी हुई हैl