जौनपुर – दहेज़ के लिए फोड़ा पत्नी का सिर , पढ़िए पूरी खबर …..
जलालपुर के नत्थनपुर गांव निवासी जोगी गुप्ता ने अपनी पुत्री पूजा गुप्ता की शादी बाजार निवासी राजकुमार गुप्ता के साथ 23 अप्रैल 2016 को की थी। शादी के बाद समय के साथ साथ पूजा एक पुत्र तथा एक पुत्री जन्म दी। पत्नी पूजा की माने तो राजकुमार नशा करने लगा। वह पूजा से आये दिन मायके से पैसा ले आने की बात कहता। पूजा की बहन तथा अन्य रिश्तेदारो से पैसा भी ले चुका था। एक बार पैसा नही ले आने पर राजकुमार ने पूजा को मारा पीटा था।उसके बाद पूजा मायके चली गयी थी। वह दो वर्ष तक मायके में थी।
दो महीने पहले महिला थाने में उसके पति ने अपनी गलती को स्वीकार करके पूजा को घर लिवा गया। दो महीने बीतने के बाद सोमवार की रात को शराब पीकर राजकुमार ने पूजा को एक लाख रुपये अपने मायके से मांगने को कहा। पूजा ने जब मना कर दिया तब उसने उसको बहुत मारा पीटा। जिसमे पूजा का सिर फट गया।घायल पूजा का पड़ोसियों ने उपचार करवाया। उसने पुलिस को घटना की तहरीर दी। थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने कहा कि आरोपी पति को बुलवाया गया है। उचित कार्यवाई की जाएगी।