जौनपुर: दुष्कर्म के मामलों में जौनपुर पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, कब्रिस्तान से पकड़े गए दो आरोपी
नेवढ़िया, कोतवाली और लाइनबाजार पुलिस ने चार वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,
जौनपुर। जनपद पुलिस ने महिलाओं से जुड़े अपराधों पर नकेल कसते हुए बुधवार को तीन थानों की संयुक्त कार्रवाई में चार वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिसमें दो आरोपियों को कब्रिस्तान से पकड़ा गया है। नेवढ़िया, कोतवाली और लाइनबाजार थाने की पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर दुष्कर्म के मामलों में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
नेवढ़िया पुलिस ने किया महताब अली को गिरफ्तार
थाना नेवढ़िया क्षेत्र के ग्राम पसियाही खुर्द निवासी महताब अली पुत्र सराफत अली को दुष्कर्म के मुकदमे में वांछित चलने पर पुलिस ने धर दबोचा।
पुलिस के अनुसार, 25 अक्तूबर की रात करीब 10 बजे गांव की ही एक युवती शौच के लिए घर से बाहर गई थी, तभी महताब ने उसका मुंह दबाकर बगल के मड़हे में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती की।
पीड़िता की तहरीर पर थाना नेवढ़िया में मु0अ0सं0 229/2025 धारा 64(1), 75, 351(3) बीएनएस में मुकदमा दर्ज हुआ था।
थानाध्यक्ष राजा राम द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दलपतपुर स्थित शेखपुर मोड़ से महताब को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
कोतवाली पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
दूसरी बड़ी कार्रवाई में थाना कोतवाली पुलिस टीम ने दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के मुकदमे में फरार चल रहे दो अभियुक्तों विशाल उर्फ इश्तियाक पुत्र मो. सकील निवासी जैमलपुर (अम्बेडकरनगर) और राहिब अब्बास पुत्र मो. आलम जैदी निवासी छबीलेपुर करंजाकला (जौनपुर) को गिरफ्तार किया।
थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0-328/25 धारा 137(2), 64(1), 69, 115(2) बीएनएस व 5L/6 पाक्सो एक्ट के तहत दोनों अभियुक्तों की तलाश में पुलिस काफी दिनों से जुटी थी।
प्रभारी निरीक्षक अपराध महमूद आलम अंसारी की अगुवाई में गठित टीम ने राजा साहब के पास स्थित कब्रिस्तान के पास से दोनों को दबोच लिया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही पूरी कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।
लाइनबाजार पुलिस ने पकड़ा विकास मौर्या
तीसरे प्रकरण में थाना लाइनबाजार पुलिस टीम ने दुष्कर्म के मुकदमे में वांछित चल रहे विकास मौर्या पुत्र प्रेमनाथ मौर्या निवासी बबरखाँ थाना सरायख्वाजा को गिरफ्तार किया।
थाना लाइनबाजार में उसके खिलाफ मु0अ0सं0 417/25 धारा 70(1), 351(3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज था।
प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम ने वाजिदपुर तिराहा से अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी में निरीक्षक अमित कुमार सिंह, हे0का0 दिनेश यादव, और का0 सूर्यभान सिंह शामिल रहे।

