जौनपुर पुलिस अधीक्षक ने थानागद्दी चौकी के नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन !

जौनपुर पुलिस अधीक्षक ने थानागद्दी चौकी के नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन —

रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह

जौनपुर।केराकत कोतवाली अंतर्गत नवनिर्मित पुलिस चौकी का उद्घाटन जिला कप्तान डाक्टर अजय पाल शर्मा ने फीता काट कर किया।
रविवार की शाम मुख्य अतिथि के रूप मे पुलिस कप्तान डाक्टर अजय पाल शर्मा का स्वागत अजय सिंह ग्रामप्रधान बम्बावन ने गुलदस्ता देकर किये। विशिष्ट अतिथि बृजेश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर का स्वागत अन्य ग्राम प्रधानों ने गुलदस्ता देकर किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि कप्तान डाक्टर अजय पाल शर्मा ने कहा कि यहां उपस्थित क्षेत्र वासी के सहयोग से इस भवन निर्माण के साथ साथ मंदिर का भी निर्माण हुआ है इस भवन के खड़े होने के बाद इसमें न्याय पूर्ण फैसले हो इसके लिए जनता को अपराध व विवादित मामले को खत्म करने के लिये जनता का सहयोग हमेसा मिलता रहे ताकि उचित न्याय हो सके। बच्चियां माताए बाजार मंदिर कही भी किसी टाइम जाए वो अपने को सुरक्षित महसूस करें। जनता के कमाई पर कोई कब्ज़ा नं कर सके . अपराधिओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई होती रहती है लूट,हत्या,जैसे अपराध करने वाले बादामशो पर नियंत्रण करने के लिये आम जनता के एक एक नागरिक को पुलिस को सुचना देकर सहयोग करने की जरुरत है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आरएसएस के प्रान्त कार्यवाह मुरली पाल ने कहा की ज़ब कोई सिपाही क्षेत्र से भ्रमण कर अपने चौकी पर लौटता है तो अच्छे कमरे मे सुकून से आराम कर सके।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार ने कहा कि इस चौकी भवन निर्माण मे क्षेत्र कि जनता का काफी सहयोग मिला है इस चौकी से अपराध नियंत्रण पर काफी सहयोग रहता है।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का क्षेत्रवासियों ने मोमेंटो व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।
मौके पर उपस्थित लोगों मे सीओ केराकत प्रतिमा वर्मा, नगर पंचायतअध्यक्ष ज्योति जायसवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष बीरबल गुप्ता,इंस्पेक्टर दिलीप सिंह चौकी प्रभारी विद्या सागर सिंह, हेड कांस्टेबल मिथिलेश सिंह, कान्स्टेबल शेषनाथ चौहान व अन्य कर्मचारी के अलावा ध्रुव सिंह,रितेश सिंह,विराट सिंह बबलू पाठक, राजू सिंह, आदर्श चौबे आदि मौजूद रहे ।
कार्यक्रम के अंत मे विद्या सागर सिंह चौकी प्रभारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्ति किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update