थाना दोस्तपुर पुलिस और स्वाट टीम ने सोमवार को भोर में मुठभेड़ के दौरान छह बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से कार्बाइन समेत अत्याधुनिक अवैध असलहों का जखीरा बरामद किया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाश रवनियां पश्चिम के प्रधान की दिन दहाड़े हत्या करने के लिए सुलतानपुर आ रहे थे। बदमाशों ने सुलतानपुर एवं आस पास के जिलों में हुई लूट की कई घटनाओं का खुलासा किया है। इनके पास से लूट का माल भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास है।
पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने हलियापुर बेलवाई रोड पर कैथीजलालपुर मोड़ पर से बदमाशों को गिरफ्तार किया। रुकने के लिए हाथ व टार्च की रोशनी से इशारा किया। बदमाश सामने पुलिस देखकर हड़बड़ा गए। पुलिस वालों पर जान से मारने की नियत से फायर किए। अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में जौनपुर जिले के चौबाह थाना क्षेत्र के सरपतहा निवासी इन्द्रेश तिवारी पुत्र जटा शंकर तिवारी, दीपाकंल उर्फ हिमांशु तिवारी पुत्र सुनील तिवारी,मनीष तिवारी उर्फ भोले पुत्र जटा शंकर तिवारी, चित्रेश तिवारी उर्फ छोटू पुत्र दुर्गेश तिवारी के अलावा सिन्टू मिश्रा उर्फ सनकी पुत्र राजेश मिश्रा निवासी सण्डहा थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर शामिल है।
छठवां बदमाश अमूल सिंह उर्फ रवि सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह सुलतानपुर जिले के रवनियां पश्चिम थाना कुड़वार का रहने वाला है। बदमाशों को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रवीण यादव प्रभारी निरीक्षक थाना दोस्तपुर, दरोगा उपेन्द्र सिंह प्रभारी स्वॉट/सर्विलांस टीम, दोस्तपुर थाना के दरोगा सीताराम यादव और राम प्रकाश यादव समेत 14 पुलिस के जवान शामिल रहे। एसपी बर्मा ने बताया की डीआईजी अयोध्या ने बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रूपए नगद इनाम दिए जाने की घोषणा की है। बदमाशों से पूछताछ में इन घटनाओं का खुलासा
सुलतानपुर। बदमाश इन्द्रेश ने बताया कि कार्बाइन करीब दो माह पहले अब्दुल रहमान उर्फ अबुशाद निवासी मीरापुर थाना कुड़वार ने दी थी । कुछ असलहे और करीब तीस पैतीस राउण्ड कारतूस की व्यवस्था सोमवार को रवनियां पश्चिम स्थित विजय बहादुर सिंह एवं लाल सिंह के घर से उनके द्वारा हो जाती । इन्द्रेश तिवारी ने बताया कि 21 अगस्त को दिन के एक बजे ग्राम बहोरापुर थाना दोस्तपुर क्षेत्र में मैने और दिपाकंल तिवारी एवं चित्रेश तिवारी उर्फ छोटू ने एक महिला से गले की चेन छीना था ,विरोध करने पर दिपाकंल ने महिला के साथ मोटर साइकिल चला रहे व्यक्ति के पैर मे गोली मारी थी। 11 अगस्त को छतौना कला थाना चांदा क्षेत्र में मेरे साथी चित्रेश तिवारी उर्फ छोटू ,कामता पाठक एवं अमित ने दो मोटर साइकिलों पर सवार होकर एक व्यक्ति जो एक महिला के साथ जा रहा था
को असलहा दिखाकर चेन ,अंगुठी एवं कान का झाला छीन लिये थे । इन्द्रेश ने बताया कि दिनांक 19 अगस्त को दिन के 11 बजे जनपद अम्बेडकर नगर के थाना क्षेत्र मालीपुर मे बेलउवां भट्टे के पास से एक व्यक्ति जो एक महिला के साथ मोटर साइकिल से जा रहा था को असलहा दिखाकर मैं तथा मेरा साथी चित्रेश तिवारी उर्फ छोटू, कामता पाठक ने चेन , अंगुठी एवं कान की बाली छीन लिये थे । 30 अगस्त को मै और मेरे साथी चित्रेश तथा सिन्टू मिश्रा उर्फ सनकी ने रात के आठ बजे गुलालपुर बाजार के पास से थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा प्रतापगढ मे अण्डा के दुकान के पास खडी अपाचे मोटर साइकिल लेकर भाग गये थे ।
जो आज मेरे पास से बरामद हुई है । 19 अगस्त को दिन के 12 बजे लोढ़िया मोड़ सरपतहा मे प्रज्ज्वल सिंह को मै और मेरे साथी दीपाकंल तिवारी एवं चित्रेश तिवारी उर्फ छोटू ने पुरानी रंजिश को लेकर चित्रेश उर्फ छोटू ने गोली मार दिया था ।
28 अगस्त को रात्रि के 8.30 बजे चन्दन शहीद मार्ग बदलापुर जौनपुर मे मै और मेरे साथी चित्रेश तिवारी उर्फ छोटू तथा अतुल शुक्ला ने एक दुकानदार को उसके द्वारा मोबाइल रिचार्ज का पैसा मांगने पर गोली मारी थी । चित्रेश उर्फ छोटू ने बताया कि दिनांक 12 अगस्त को समय तीन बजे खण्डौरा सर्विस लेन पर थाना क्षेत्र पवई जनपद आजमगढ में एक महिला जो एक आदमी के साथ बाइक से जा रही थी को मैं और मेरे साथी सिन्टू उर्फ सनकी ,कामता पाठक रोककर तमन्चे से फायर करके एक चेन , एक अंगुठी व मोबाइल छीन लिये थे ।
मोबाइल नदी मे फेंक दिए थे । नौ अगस्त को मझगवां पुल थाना क्षेत्र कादीपुर में एक व्यक्ति जो एक महिला के साथ विजेथुआ दर्शन करके लौट रहा था कि उसे ओवर टेक कर मै और साथी कामता पाठक और सिन्टू उर्फ सनकी ने रोककर तमंचा दिखाकर उसकी मोटर साइकिल मे टक्कर मार दिया था।उसकी एक मोबाइल ,अंगूठी और मंगलसूत्र तथा 6500 रुपये लूट लिये थे ।
18 अगस्त को मै और मेरे साथी कामता पाठक तथा सिन्टू उर्फ सनकी ने दिन के 11 बजे मुजहना सुलतानपुर रोड थाना क्षेत्र कादीपुर मे एक व्यक्ति जो मोटर साइकिल पर एक महिला के साथ जा रहा था को असलहा दिखाकर कान की झुमकी , सोने की चेन, अंगूठी , मोबाइल एवं लाल रंग का पर्स जिसमे 1500 रुपया तथा कुछ कागजात को लूट लिया था । चित्रेश उर्फ छोटू ने बताया कि दिनांक 18 अगस्त को ही हम तीनो लोग इसी मोटर साइकिल से महिला महाविद्यालय लम्भुआ बनारस रोड के सामने दो महिला ई- रिक्शे पर बैठने वाली थी कि एक महिला को असलहा सटाकर सोने की चेन लूट लिये थे ।
मौके पर बरामद लाल रंग की बिना नम्बर की पल्सर मोटर साइकिल के चालक चित्रेश से पल्सर मोटर साइकिल का कागजात तलब किया गया तो नहीं दिखा सका। बताया कि इस बाइक को मैंने तथा इन्द्रेश तिवारी व दिपांकल उर्फ हिमांशू तिवारी ने मिलकर बहुत दिन पहले चुराया था। लूटे हुए सोने के आभूषण एक मंगल सूत्र ,तीन चेन,चार अंगूठी ,दो कान के टप्स,दो कान के झाला बरामद किया गया है।