जौनपुर – बिजली विभाग के मीटर रीडर बेखौफ होकर कर रहे वसूली उपभोक्ता परेसान जिम्मेदार बेखबर।
जौनपुर – मड़ियाहूं तहसील के बरसठी पावर हाऊस का है जहाँ पर मीटर रीडर उपभोक्ता के परिसर पर मीटर न लगा रहने पर कर रहे दो – दो हजार रुपये की वसूली ।
बिजली उपभोक्ता दीपक कुमार गौतम का आरोप है कि 3 फरवरी को उनके यहाँ दो मीटर रीडर जिनका नाम धनंजय गौतम व दूसरे का नाम अजीत गौतम है आये और परिसर चेक किये और बोले कि आप के यहाँ मीटर नही लगा है
जिसके लिए आपको 2 हजार रुपये पेनाल्टी देनी होगी उपभोक्ता ने पास में पैसा न होने का जिक्र किया तो मीटर रीडर अजीत गौतम ने कहा कि अच्छा आप मेरी कास्ट के है इसलिए आप 700 रुपये दे दीजिए जो कि मुझे बड़े साहब (अपने सुपरवाइजर) को देना होगा बाकी हमे आप दो किलो बकरे का मटन दिलवा दो जिसकी कीमत मार्केट में 12 सौ रुपये है और उपभोक्ता से 100 रुपये लेकर चले गए फिर अगले दिन यानी कि 4 /02/2022 को आये और उपभोक्ता पर दो किलो मटन दिलाने के लिए दबाव बनाने लगे जिससे परेसान होकर उपभोक्ता बाजार में ही एक दुकान पर छिपकर बैठ गया और उन दोनों को जाने का इंतजार करने लगा दो तीन घंटे बीत जाने के बाद भी जब मीटर रीडर नही गए तो उपभोक्ता ने ऊबकर बाहर आया और अपनी आप बीती जोर जोर से बाजार वालों को बताने लगा तो मीट वाले मीटर रीडर इधर उधर भागने लगे तो बाजार वालों ने उनको पकड़ कर खूब लतेड़ लगाई और घर भेज दिया।
वहाँ पर उपस्थित जनता ने अनुमान लगाया कि बिजली विभाग को ऐसे ही अवैध वसूली देने के कारण उपभोक्ता परेसान रहता है और अपना वास्तविक बिल नही भर पाता जिससे राजस्व का घाटा होता है
रिपोर्टर – जौनपुर के बरसठी से अतुल दुबे की रिपोर्ट