जौनपुर मनबढ़ दबंगों ने विधवा महिला व उसके बेटे को आपसी रंजिश को लेकर जमकर पीटा पीड़िता ने एसपी जौनपुर से लगाई न्याय की गुहार

जौनपुर मनबढ़ दबंगों ने विधवा महिला व उसके बेटे को आपसी रंजिश को लेकर जमकर पीटा पीड़िता ने एसपी जौनपुर से लगाई न्याय की गुहार
रिपोर्ट-पंकज रॉय
जौनपुर जिले के थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र के रसूलपुर ओझैनिया गांव में आपसी रंजिश को लेकर दबंगों ने अपने ही पड़ोसी वृद्ध महिला उसके बेटे व बेटियो को जमकर पीटा।
पीड़ित महिला संगीता का आरोप है की पिछले कई सालों से उसके पड़ोसी राजनरायण ,विकास ,विशाल व आकाश के परिजन मुंबई में उसके मकान में रह रहे थे।
फिर उन लोगो ने धोखे से मकान को हड़पने के प्रयास में लग गए।जिसकी जानकारी होते ही पीड़ित महिला ने मुंबई में जाकर अपने मकान से बाहर निकल दिया।
जिसको लेकर उन लोगो ने 1 जून को लगभग दोपहर के तीन बजे पीड़ित महिला के बेटे ऋषिकेश जो बीटेक का छात्र है उसको और उसकी माता एवं बहन को लगभग 10 से 12 लोगो ने बुरी तरह पीटा महिला ने इसकी शिकायत थाना गौराबादशाहपुर में दिया तो दबंगों ने समझौते का दबाव बनाने लगे।
और उसके अगले दिन ही रास्ते में लाठी व डंडे लेकर उनको मारने के लिए इंतजार करने लगे और भद्दी भद्दी गालियां देने लगे।
पीड़ित विधवा महिला का डरी हुई है ।
वृद्ध महिला ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक जौनपुर से की और न्याय की गुहार लगाई है ।
एसपी जौनपुर के द्वारा महिला को आश्वासन दिया गया की जल्द से जल्द इनके ऊपर कार्यवाही की जाएगी।