जौनपुर में अंतर-जिला हेरोइन तस्करी का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, 80 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद
जौनपुर: जौनपुर जिले के जफराबाद क्षेत्र में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने अंतर-जिला हेरोइन तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने लगभग 400 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रुपये बताई जा रही है।
एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मंगलवार को बेलाव घाट पुल पर वाहन जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर टीम ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान राकेश यादव (पिता: कन्हैया यादव, निवासी बड़हरा, थाना नंदगंज, गाजीपुर), सिकंदर यादव उर्फ गुड्डू (पिता: रामजनम यादव, निवासी बड़हरा, थाना नंदगंज, गाजीपुर) और आकाश चौहान (पिता: तिलकधारी चौहान, निवासी नंदगांव हुसैनाबाद, थाना लाइन बाजार, जौनपुर) के रूप में हुई है।
पुलिस ने तीनों के कब्जे से 400 ग्राम हेरोइन पाउडर, एक डिजिटल तराजू, सात मोबाइल फोन और बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की है। इस बरामदगी के आधार पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पूछताछ में तस्करों ने पुलिस को बताया कि वे हेरोइन को गाजीपुर से खरीदकर जौनपुर लाते हैं और महंगे दाम पर बेचते हैं। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इस अवैध धंधे से वे अपना घर-गृहस्थी चला रहे हैं। साथ ही उन्होंने पुलिस को यह जानकारी दी कि जौनपुर में भी कुछ खास लोग हेरोइन की खरीदारी करते हैं। हालांकि, इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है कि वे कौन हैं।
एसपी सिटी ने बताया कि इस गिरफ्तारी से न केवल हेरोइन की तस्करी में शामिल गिरोह को बड़ा झटका लगा है, बल्कि इससे शहर में नशीले पदार्थों की अवैध सप्लाई रोकने में भी मदद मिलेगी। पुलिस अब उन “खास व्यक्तियों” की पहचान करने में जुटी है, जिन तक यह हेरोइन सप्लाई होती थी।
यह गिरफ्तारी जौनपुर और गाजीपुर के बीच चल रही अंतर-जिला हेरोइन तस्करी के मामलों में एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है। पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।


