जौनपुर में अनियंत्रित कार ने चार को रौंदा:हादसे में तीन की मौत, एक की हालत गंभीर,आक्रोशित परिजनों ने वाहन को किया क्षतिग्रस्त
जौनपुर में अनियंत्रित कार ने चार को रौंदा:हादसे में तीन की मौत, एक की हालत गंभीर,आक्रोशित परिजनों ने वाहन को किया क्षतिग्रस्त
जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के ताड़तला में बुधवार की सुबह अनियंत्रित कार ने बाइक सवार सहित 4 लोगो को रौंद दिया। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। एक घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
दुर्घटना के बाद ग्रामीणों कार चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी और फिर पुलिस के हवाले कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ही समैसा गांव निवासी ओमकार यादव की लड़की जया की शादी मंगलवार 28 नवम्बर को थी। बुधवार सुबह बारात विदा होने के बाद दहेज का कुछ सामान छुट गया था। ओमकार का पुत्र देव आशीष यादव अपने एक साथी के साथ सिरकोनी धौरहरा से वह सामान देकर लौट रहा था।
लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार अत्यधिक तेज थी। जैसे ही कार जफराबाद स्थित ताड़तला मुहल्ले के पास पहुंची तभी चालक को झपकी लगी और सड़क के किनारे गुमटी की चाय की दुकान पर बैठे सहनवाज, राजदेव, सेवालाल एवं जवाहरलाल कार ने रौंद दिया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़ लिया।
इस भीषण सड़क दुर्घटना में शहनवाज (26) निवासी नैपुरा, राजदेव यादव (62) बीघही थाना जलालपुर और सेवालाल (70) निवासी उचवापुर थाना जलालपुर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जवाहरलाल पाल (23) गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां वह जीवन-मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। इसके साथ ही चालक को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।