जौनपुर में अवैध गोदाम पर जिला प्रशासन का छापा,गोदाम के बाहर लिखा था नगर कोषाध्यक्ष भाजपा
जौनपुर में अवैध गोदाम पर जिला प्रशासन का छापा,गोदाम के बाहर लिखा था नगर कोषाध्यक्ष भाजपा,
जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के सुक्खीपुर मोहल्ले में चल रहे खाद्य सामग्री की दुकान पर जिला प्रशासन छापेमारी किया। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया। हलांकि छापेमारी की खबर मिलते ही गोदाम का मालिक कर्मचारियों समेत फरार हो गया। टीम ने मौके से मिले सामानों का नमूना लेकर गोदाम को सील कर दिया। यह गोदाम भाजपा नेता को बताया जा रहा है।
सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर और तहसीलदार के नेतृत्व में शहर के एक गोदाम पर छापेमारी की गई।एसआरएम ट्रेडर्स के नाम से चल रहे सोयाबीन रिफाइंड आयल गोदाम पर छापेमारी के दौरान गोदाम के अंदर भारी मात्रा में सोयाबीन रिफाइंड के टिन, स्टिकर,केमिकल,कोल्ड्रिंक बॉटल और पोस्टर बरामद कर सभी सामानों की सैम्पल लिया गया , दो गोदाम को सील किया गया। गोदाम गेट पर भाजपा नगर कोषाध्यक्ष का बोर्ड लगा हुआ है।
आपको बता दें कि नगर कोतवाली क्षेत्र के अराजी सुक्खीपुर मोहल्ले में सिटी मजिस्ट्रेट ने सूचना पर छापेमारी की गई मौके पर भारी मात्रा में सोयाबीन रिफाइंड ऑयल के टिन व स्टिकर बरामद किया गया ।छापेमारी की सूचना मिलते ही गोदाम संचालित करने वाले अभय गुप्ता व अन्य कर्मचारी मौके से फरार हो गए , गोदाम से सटे हुए एक और गोदाम बना था जिसमे गोदाम के मालिक ने ताला लगा दिया था।
उसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने दोनों गोदामों का सैम्पल करते हुए दोनों को सील कर दिया।
इस मामले में जानकारी देते हुए सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रानंदन सिंह ने बताया कि अभय गुप्ता का एक गोदाम संचालित किया जा रहा था जिसमे छापेमारी की गई तो भारी मात्रा में सोयाबीन रिफाइंड, केमिकल स्टिकर सहित अन्य सामानों को जांच के लिए खाद्य विभाग ने सैम्पल ले लिया गया और गोदाम को सील कर दिया गया । पत्रकारों ने सवाल किया कि शहर में इतना बड़ा अवैध कारोबार कहीं खाद्य विभाग की मिलीभगत पर तो नही चल रहा इस सवाल पर सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि यह जांच का विषय है उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।