जौनपुर में दर्दनाक हादसा: बरातियों से भरी सफारी खाई में गिरी, तीन की मौत, दो गंभीर
जौनपुर। वाराणसी से जौनपुर आ रही एक बारात बुधवार देर रात दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। मुफ्तीगंज क्षेत्र के पास बरातियों से भरी सफारी वाहन अचानक असंतुलित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भी वीभत्स था कि चीख-पुकार से पूरा क्षेत्र गूँज उठा। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत नाजुक बनी हुई है।
सूत्रों के अनुसार, रात करीब 11 बजे के आसपास सफारी वाहन वाराणसी से जौनपुर की ओर आ रहा था। जैसे ही वाहन मुफ्तीगंज के पास पहुंचा, अचानक चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और वाहन सड़क किनारे मौजूद खाई में जा गिरा। ग्रामीणों ने शोर सुनते ही मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकालने का प्रयास किया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
हादसे में बबलू सोनकर (45) पुत्र शंकर सोनकर, श्यामलाल सोनकर (35) पुत्र मुरली सोनकर, और राजू सोनकर (45) पुत्र विजय सोनकर — तीनों निवासी कैंट थाना क्षेत्र, वाराणसी — की मौके पर ही मौत हो गई। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
घटना में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति चिंताजनक देखते हुए डॉक्टरों ने तत्काल वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया है। हादसे की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, प्रशासनिक अमला और स्थानीय लोग अस्पताल पहुंच गए।
उधर, जहां एक ओर बारात का उत्सवपूर्ण माहौल था, वहीं दूसरी ओर इन तीनों परिवारों में मातम पसर गया। घरों में चीख-पुकार मची हुई है और परिजन सदमे में हैं।
एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।
यह हादसा एक बार फिर से बताता है कि तेज रफ्तार और लापरवाही किस तरह खुशियों के माहौल को क्षण भर में मातम में बदल सकती है।


