दर्शनार्थियों से भरी वाहन को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, दस श्रद्धालु घायल,
अयोध्या दर्शन के लिए वाराणसी से निकले थे श्रद्धालु, एक की हालत गंभीर
जौनपुर। वाराणसी से अयोध्या श्रीराम के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन गुरुवार की सुबह जौनपुर जनपद में भीषण हादसे का शिकार हो गया। वाराणसी–लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सीहीपुर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि श्रद्धालुओं का वाहन सड़क किनारे पलट गया और उसके परखच्चे उड़ गए। हादसे में दस श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने एक श्रद्धालु की हालत नाजुक बताई। गंभीर रूप से घायल श्रद्धालु को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। शेष नौ श्रद्धालुओं की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सभी श्रद्धालु आंध्र प्रदेश के निवासी हैं और वे श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में दर्शन हेतु वाराणसी से निकले थे। रास्ते में सीहीपुर के पास सामने से आ रही ट्रक ने अचानक गाड़ी में टक्कर मार दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटवाया और यातायात सुचारू कराया। ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर वाहनों की तेज रफ्तार और अव्यवस्थित ओवरटेकिंग के कारण इस क्षेत्र में आए दिन हादसे हो रहे हैं।


