जौनपुर में फिर चला बाबा का बुल्डोजर,तालाब खाते की जमीन पर अवैध कब्जे को ढहाया
जौनपुर में फिर चला बाबा का बुल्डोजर
तालाब खाते की जमीन पर अवैध कब्जे को ढहाया
पंकज राय की रिपोर्ट
जौनपुर।डोभी ग्राम समाज के तालाब खाते की भूमि पर अवैध ढंग से कब्जा कर पक्का निर्माण करने के खिलाफ बुधवार को तहसील प्रशासन ने बुल्डोजर चलाया। मामला डोभी ब्लाक क्षेत्र के हीरापुर मचहटी गांव का है।
केराकत तहसील के एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि डोभी ब्लाक के हीरापुर मचहटी गांव के लालबहादुर और सुदर्शन ने आराजी संख्या 564 की तालाब खाते की 0.1200 हेक्टेयर क्षेत्रफल की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। दोनों ने उक्त जमीन पर बाउंड्रीवाल और बाथरूम बनवाकर तथा नाद रख कर कब्जा कर लिया था।
एसडीएम के मुताबिक कब्जा खाली करने के लिए दोनों को बकायदे नोटिस दी गई थी। लेकिन इसके बावजूद उसने कब्जा नहीं हटाया। जिस पर बुधवार को बुल्डोजर से निर्माण ध्वस्त करा दिया गया।
इस मौके पर तहसीलदार रामसुधार राम सहित क्षेत्रीय राजस्वकर्मी और गांव के ग्राम प्रधान तथा चंदवक थाना क्षेत्र की पुलिस मौजूद रही।