जौनपुर में मामूली सी विवाद पर बेखौफ़ बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, गांव में दहशत, पुलिस जांच में जुटी
केराकत। क्षेत्र के ग्राम अखईपुर में नये वर्ष की पार्टी के दौरान हुये मामूली विवाद को लेकर बेखौफ़ बदमाशों ने जमकर गोलियां चलते हुये पुरे गाँव में दहशत फैलाते हुये पुलिस को खुली चुनौती दे दिया।
गौरतलब है कि गाँव में उस समय खलबली मच गई, जब आपसी विवाद में बाहर से आए दो दर्जन की संख्या में बदमाशों ने गांव में 20 राउंड से अधिक फायरिंग की और जमकर मारपीट किया। झड़प के दौरान बदमाशों के एक रिवाल्वर, जिंदा कारतूस और बाइक छोड़कर फरार हो गये। उक्त मामले में पीड़ित साहिल ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि गाँव का ही अपराधी क़िस्म का गोलू उर्फ अंकित बाहर से आये दो दर्जन दोस्तो के साथ बीती रात पार्टी कर रहा था, देर रात वापस जाते समय मेरे दरवाजे से जाते समय मेरे ऊपर बाइक चढ़ा दिए,
विरोध करने पर मुझे और आसपास के परिवार को लोगों को जमकर माँ बहन की गाली दी, और सुबह देख लेने की धमकी देकर चले गए। सुबह होने पर लोग दो दर्जन की संख्या में बाइक से आए और हम लोग के घर पर आकर मां-बहन की गाली देते हुए तकरीबन 20 राउंड फायरिंग किया। बदमाशों द्वारा मेरी बहन को भी पीटा गया और उसका मोबाइल छीन लिया गया। जब गांव के लोग इकट्ठा हुए तो खुद को घिरता देख सभी फरार हो गए।
भागते समय उनकी एक मोटरसाइकिल, एक रिवाल्वर और तीन जिंदा कारतूस मौके पर गिर गया। पीड़ित ने बताया कि हम लोगों ने तत्काल घटना की सूचना 112 पुलिस और कोतवाली को दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल किया। और मौके पर पड़ी बदमाशों की रिवाल्वर और बाइक को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली चली गयी। वही मामले में एसओजी की चार टीमें दिन रात बदमाशों की गिरफ्तारी हेतू दविश दे रही है।
