जौनपुर में रसोईया का बेटा बना डॉक्टर:गांव मे खुशी का माहौल,घर पहुँचकर लोग दे रहे हैं बधाई
जौनपुर में रसोईया का बेटा बना डॉक्टर:गांव मे खुशी का माहौल,घर पहुँचकर लोग दे रहे हैं बधाई
जौनपुर । मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के हरद्वारी ग्राम सभा में सुरेश कुमार पटेल ने नीट की परीक्षा पास की है। जैसे ही नीट की परीक्षा में पास होने की खबर आई, पूरे गांव में खुशी का माहौल छा गया। दूसरे प्रयास में सुरेश कुमार पटेल ने देश की सबसे कठिन परीक्षा नीट क्वालीफाई किया। गांव के आसपास के लोग बधाई देने सुरेश पटेल के घर पहुंच रहे हैं।
यह भी देखे….
बता दें मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के एक विद्यालय की रसोईया का बेटा बना डॉक्टर:सरकारी स्कूल में पढ़ा, ऑनलाइन कोचिंग से किया NEET पास, Physics Wallah के फाउंडर पहुंचे घर सुरेश और परिवार से की मुलाकात
यह भी देखे…..
सुरेश पटेल ने साल 2022 में नीट की परीक्षा पास की थी। सुरेश की मां गांव के ही एक विद्यालय में रसोइयां हैं। सुरेश की सफलता के वाद फिजिक्स वाला की पूरी टीम ने उनके गांव हरद्वारी पहुंची। सुरेश और उनके परिवार से मुलाकात की।