जौनपुर में साइबर ठगी करने वाला “जामाताड़ा गैंग” पकड़ा गया, तीन शातिर गिरफ्तार

Oplus_16908288

जौनपुर में साइबर ठगी करने वाला “जामाताड़ा गैंग” पकड़ा गया, तीन शातिर गिरफ्तार

जौनपुर, 29 अगस्त 2025। थाना लाइन बाजार पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले कुख्यात “जामाताड़ा गैंग” के तीन शातिर अंतरप्रांतीय अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एक लैपटॉप, चार मोबाइल फोन, पाँच बैंक पासबुक, नौ एटीएम कार्ड, दो आधार कार्ड और 9,550 रुपये नकद बरामद किए।

पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह के निर्देशन में की गई। उ0नि0 ईशचन्द यादव व उनकी टीम ने रात्रि गश्त व वांछित अपराधियों की तलाश के दौरान मुखबिर की सूचना पर सिटी स्टेशन के बाहर दक्षिणा होटल के पास दबिश देकर तीनों को पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आनंद सिंह (निवासी नेवादा, बिहार), जितेंद्र कन्नौजिया (निवासी जौनपुर) और मोहम्मद सहीम (निवासी वाराणसी) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी साइबर ठगी की योजना बना रहे थे और फर्जी आधार कार्ड व दस्तावेज तैयार कर बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर कर धोखाधड़ी करते थे।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी आनंद सिंह लोगों को झांसा देकर उनके असली आधार कार्ड की प्रतियां मंगवाता था। इसके बाद दस्तावेजों में कूटरचना कर पता बदलवा देता और नए सिम कार्ड व बैंक खाते खुलवाकर ठगी की रकम निकाल लेता। जितेंद्र कन्नौजिया और मोहम्मद सहीम इस काम में तकनीकी सहयोग देते थे। सहीम का वाराणसी स्थित साइबर कैफे फर्जी पते बनाने और आधार कार्ड में बदलाव का बड़ा अड्डा बना हुआ था।

इस मामले में थाना लाइन बाजार में मु0अ0स0-338/25 धारा-319, 318, 338, 336, 340, 111 बीएनएस व 66डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार टीम में एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक अरविंद कुमार सिंह, उपनिरीक्षक ईशचन्द यादव, उपनिरीक्षक राजीव मल्ल, हेड कांस्टेबल अनिल सिंह, कांस्टेबल जितेंद्र यादव और कांस्टेबल धीरज सरोज शामिल रहे।पुलिस का कहना है कि गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है और इनके नेटवर्क का खाका खंगाला जा रहा है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update