जौनपुर में सिंचाई करने गए दादा व पोते की पम्पसेट में उतरे करंट की चपेट में आने से मौत!परिजनों में मचा कोहराम..

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"border":1,"addons":2},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}
जौनपुर में सिंचाई करने गए दादा व पोते की पम्पसेट में उतरे करंट की चपेट में आने से मौत!परिजनों में मचा कोहराम..
जौनपुर।मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के राजापुर द्वितीय गांव में रविवार की सुबह खेत में पानी भरने के लिए पंप सेट चालू करते समय उसमें उतरे करंट की चपेट में आने से दादा व पोते की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों की मौत की खबर सुनकर स्वजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुटी रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी गंगा प्रसाद उर्फ शेष नारायण दुबे सत्तर वर्ष सुबह नौ बजे के लगभग घर से थोड़ी दूर स्थित अपने खेत में पानी भरने गए थे। साथ में उनका तेरह वर्षीय पोता मनीष कुमार दुबे भी था। खेत में ही एक छोटे से कमरे में पंपसेट लगा हुआ था जिसको चालू करने के लिए मनीष गया तो उसके साफ्टीन में उतरे करंट की चपेट में आ गया और वह साफ्टीन पर ही औधे मुंह गिर गया। कुछ देर बीत जाने के पश्चात जब वह वापस नहीं आया तो उसको देखने गंगा प्रसाद पंपसेट के पास आये तो मनीष को साफ्टीन पर गिरा देख वे जैसे ही उसे उठाने लगे वह भी करंट की चपेट में आ गये। उनके मुंह से निकली चीज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे पहुंचे लोगों ने विद्युत विभाग को फोन कर आपूर्ति बाधित कराई। आनन फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों की मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में भी मातम पसर गया। मनीष गंगा प्रसाद की तीन पुत्रों में सबसे छोटे पुत्र संकेत दुबे का पुत्र था। जो कि रोजी रोजगार की सिलसिले में हैदराबाद में रहते है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।