जौनपुर में सिलेंडर ब्लास्ट से धमाका, एक ही परिवार के चार लोग झुलसे,एक बाइक,13 रिहायशी छप्पर जलकर खाक

सिलेंडर ब्लास्ट से धमाका, एक ही परिवार के चार लोग झुलसे,एक बाइक,13 रिहायशी छप्पर जलकर खाक

एक बालिका गम्भीर, बदलापुर सीएचसी पर चल रहा इलाज

खाना बनाते समय हुआ हादसा

आगजनी में 13 रिहायशी छप्पर, एक मोटरसायकिल, 5 साइकिल, ठेला तथा उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक

जौनपुर।खुटहन थाना क्षेत्र के बड़सरा गॉव के मल्लाह बस्ती में मंगलवार की शाम खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के तीन बच्चे तथा एक युवक गम्भीर रूप से झुलस गया। जिनका उपचार बदलापुर सीएचसी पर चल रहा है। ब्लास्ट इतना भयानक था कि पल भर में ही आग की लपटों से 13 रिहायशी छप्पर तथा उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।सूचना पर तत्काल मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजवाया।

बताते है कि उक्त गॉव निवासी बृजेश नाविक की तेरह वर्षीय पुत्री शाम को चूल्हे पर खाना बना रही थी। उसी वक्त चूल्हे से निकली चिंगारी से सिलेंडर में आग पकड़ लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने के बाद सिलेंडर पचास फिट आसमान में जाकर फट गया और मलबा रिहायसी बस्ती के छप्परों पर गिर पड़ा। जिससे एक साथ सभी छप्परों में आग लग गयी। इस आगजनी में घर मे मौजूद तीन बच्चें पायल (13 वर्ष), अमित(7 वर्ष), रिया(4 वर्ष) गम्भीर रूप से झुलस गये। इनके पिता बृजेश भी बच्चों को बचाने के प्रयास में झुलस गए। सभी का उपचार सीएचसी बदलापुर में चल रहा है। आगजनी की घटना में बृजेश नाविक के 2 रिहायशी छप्पर, एक पैसन प्रो मोटरसाइकिल, राजेश नाविक के 5 रिहायशी छप्पर, राममूर्ति नाविक के 3 छप्पर , विनोद नाविक के 3 छप्पर तथा उसमें रखा खाने पीने पहनने के सामान के अलावा एक ठेला, 5 साइकिल तथा छोटे बड़े 10 पेड़ जलकर खाक हो गए। ग्रामीणों के अथक प्रयास तथा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया जा सका। इस विपदा में बस्ती के चार परिवार खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को विवश है। गॉव प्रधान प्रतिनिधि चन्द्रभान गुप्त, समाजसेवी बबलू सिंह तथा गॉव के अन्य लोगों ने मिलकर पीड़ित परिवार के लोगों के लिए खाने पीने व रहने की व्यवस्था की है। राजस्व निरीक्षक घनश्याम पटेल ने मौके पर पहुच आगजनी की घटना से हुए नुकसान का जायजा लिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update