जौनपुर: रामपुर विद्युत उपकेंद्र की बड़ी पहल, जमालापुर बाजार में लगा विशाल बकाया निवारण कैंप
उपभोक्ताओं की उमड़ी भीड़, 70 ओटीएस कटे, 3.5 लाख रुपये जमा
रामपुर (जौनपुर)। बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने व बकाया वसूली अभियान को गति देने के उद्देश्य से रामपुर विद्युत उपकेंद्र की ओर से सोमवार को जमालापुर बाजार स्थित कंचन मेडिकल पर विशाल विद्युत बकाया निवारण कैंप लगाया गया। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस कैंप में उपभोक्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली। बड़ी संख्या में लोगों ने मौके पर ही अपना बकाया जमा कर विद्युत देनदारी से मुक्ति पाई।
कैंप का नेतृत्व एसडीओ मुरलीधर मौर्य ने किया। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए विशेष तौर पर यह कैंप आयोजित किया गया था, जिसमें उनकी उम्मीद से अधिक लोग पहुंचे। भीड़ का आलम यह था कि सुबह से ही बिल जमा करने की होड़ लगी रही। विभाग की ओर से कुल 70 ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) काटे गए और लगभग 3.5 लाख रुपये नगद जमा हुआ। सभी ओटीएस उपभोक्ताओं को 31 दिसंबर 2025 तक बकाया भरने की सुविधा दी गई है।
एसडीओ मुरलीधर मौर्य ने बताया कि बकाया बिल निपटाने का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इसी क्रम में मंगलवार को सेमुही बाजार में कैंप आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कैंप में उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी—
✔ सर्चार्ज में 100% माफी
✔ मूलधन में 25% छूट
उन्होंने अपील की कि क्षेत्र के सभी उपभोक्ता इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने बकाया बिजली बिल से हमेशा के लिए छुटकारा पाएं।
कैंप के दौरान एसडीओ मुरलीधर मौर्य, जेई सत्येंद्र रामप्रसाद, एसएसओ विमल कुमार सिंह, लाइनमैन प्रवीण कुमार, अवधेश कुमार, बच्चन, अजय कुमार सहित पूरा विद्युत विभाग का स्टाफ मौजूद रहा।


