जौनपुर : रामपुर विद्युत उपकेंद्र पर आयल सेंट्रीफ्यूजिंग कार्य, 24 घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
जौनपुर जनपद के रामपुर विद्युत उपकेंद्र पर स्थापित 8 एमबीए क्षमता के परिवर्तक (ट्रांसफार्मर) के आयल सेंट्रीफ्यूजिंग कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी। यह तकनीकी कार्य सोमवार की सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ होकर मंगलवार की सुबह 8:00 बजे तक चलेगा। इस दौरान कुल 24 घंटे तक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए रामपुर विद्युत उपकेंद्र के एसडीओ मुरलीधर मौर्य ने बताया कि परिवर्तक के सुरक्षित और सुचारु संचालन के लिए आयल सेंट्रीफ्यूजिंग कार्य अत्यंत आवश्यक है। समय-समय पर इस प्रक्रिया के माध्यम से ट्रांसफार्मर ऑयल की नमी, अशुद्धियाँ एवं गैस को अलग कर उसकी गुणवत्ता को बेहतर बनाया जाता है, जिससे भविष्य में फॉल्ट की संभावना कम होती है और विद्युत आपूर्ति व्यवस्था अधिक विश्वसनीय बनती है।
उन्होंने बताया कि इस कार्य के कारण रामपुर विद्युत उपकेंद्र से निकलने वाले नूरपुर एवं खरगपुर फीडर की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी। इन दोनों फीडरों से जुड़े ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को इस अवधि में बिजली नहीं मिल सकेगी।
एसडीओ मुरलीधर मौर्य ने क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि निर्धारित शटडाउन अवधि को ध्यान में रखते हुए पानी, मोबाइल चार्जिंग, आवश्यक उपकरणों तथा घरेलू कार्यों की पूर्व तैयारी कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कार्य को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा, जिससे बिजली आपूर्ति को समय पर बहाल किया जा सके।
विद्युत विभाग द्वारा यह भी बताया गया है कि इस तकनीकी कार्य के पूर्ण होने के बाद ट्रांसफार्मर की कार्यक्षमता में सुधार होगा, जिससे भविष्य में क्षेत्र को बेहतर, सुरक्षित और निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिल सकेगी।



