जौनपुर /शाहपुर के चंद्र प्रकाश वर्मा का बीआरओ में चयन हो गया था लेकिन ..पढ़िए पूरी खबर
जौनपुर – कर्मचारी चयन आयोग ने काफी लंबे इंतजार के बाद अखिल भारतीय कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा 2019 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया ,जिसमें सिविल इलेक्ट्रिकल तथा मेकेनिकल की 1100 सीटों के लिए डिप्लोमा , बीटेक तथा एमटेक योग्यता रखने वाले लाखों अभ्यर्थी शामिल हुए थे । जिसमे गैरवाह शाहपुर के कृषक परिवार में जन्मे संतराम वर्मा के मेधावी पुत्र चंद्र प्रकाश वर्मा ने अखिल भारतीय कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल की है ।चंद्र प्रकाश वर्मा ने केएनआईटी सुल्तानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया।
चंद्र प्रकाश ने बताया मेरी सफलता के पीछे मेरे बड़े भाई रवि प्रकाश का बहुत योगदान है उन्होंने मेरी पढ़ाई के लिए प्राइवेट नौकरी की। जिससे की घर और मेरे पढ़ाई का खर्च चल सके।
अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता श्रीमती अनारा देवी को देते हैं। जिन्होंने हर बुरे वक्त पर मुझे हिम्मत से काम लेना सिखाया।चंद्र प्रकाश वर्मा का मानना है कि अगर सच्ची लगन से किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की जाए तो सफलता आसानी से अर्जित की जा सकती है। इस भर्ती परीक्षा के तहत बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन बीआरओ में कनिष्ठ अभियंता पद पर नियुक्ति मिलेगी ।
इनकी सफलता पर एक्सीलेंटविजन टेक्निकल एकेडमी के रवि शंकर वर्मा , नवीन वर्मा , सुमित सेंगर और रवि डालमिया ने बधाइयां दी हैं।
चंद्र प्रकाश वर्मा
मोबाइल नंबर:9628585429
प्रेषक
मोहम्मद अरहम सिद्दीक
9452877773
शैलेश कुमार कि रिपोर्ट ….