जौनपुर: सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना के तहत 46 किसानों का चयन, कलेक्ट्रेट में हुई ई-लॉटरी
रिपोर्टर : दीपक शुक्ला |
जौनपुर। जिले में कृषि आधुनिकरण को बढ़ावा देने और किसानों को उन्नत मशीनरी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन एवं इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू योजना के अंतर्गत लाभार्थी किसानों के चयन हेतु ई-लॉटरी का सफल आयोजन किया गया। कृषि निदेशालय से प्राप्त निर्देशों के क्रम में यह ई-लॉटरी जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

इस प्रक्रिया में जिलेभर से आए आवेदनों की पारदर्शी तरीके से कम्प्यूटराइज्ड चयन किया गया, जिसमें कुल 46 कृषक लाभार्थी चुने गए। चयनित किसानों को अनुदान पर विभिन्न कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे खेती की लागत कम होगी और उत्पादकता में वृद्धि होगी।
✔ चयनित कृषि यंत्रों की संख्या
कृषकों को विभिन्न श्रेणियों में निम्नानुसार कृषि यंत्र आवंटित किए गए—
- सुपर सीडर – 06
- रोटावेटर – 06
- कल्टीवेटर – 01
- पावर शेफ कटर – 02
- पावर टीलर – 02
- स्ट्रारीपर – 02
- मिनी राइस मिल – 01
- कस्टम हायरिंग सेंटर (ग्रामीण उद्यमी) – 23
- ट्रैक्टर ऑपरेटेड हार्वेस्टर – 01
- सुपर स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम – 01
- किसान ड्रोन – 01
✔ किसानों में खुशी, कृषि विभाग ने दी बधाई
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन आधुनिक मशीनों के उपयोग से न केवल खेतों में समय और श्रम की बचत होगी, बल्कि वैज्ञानिक तरीकों से कृषि उत्पादकता भी बढ़ेगी। विशेष रूप से किसान ड्रोन, सुपर स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम और कस्टम हायरिंग सेंटर ग्रामीण क्षेत्रों में तकनीकी पहुंच को मजबूत करेंगे।
कलेक्ट्रेट में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कृषि विभाग के अधिकारी, तकनीकी कर्मचारी तथा आवेदक किसान मौजूद रहे।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने चयनित किसानों को बधाई देते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि किसान आधुनिक तकनीक से जुड़ें और खेती को लाभकारी बनाया जा सके।


