जौनपुर। बसपा ने आज जौनपुर सीट पर धमाका करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला रेड्डी पत्नी पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह को टिकट दिया है। यह जानकारी बसपा के जिलाध्यक्ष संग्राम भारती और बरिष्ठ बसपा नेता डा0 लालबहादुर सिध्दार्थ ने दी है।
हमारी कोशिश है आपकी भाषा में, आपके लिए ऎसी सामग्री देने की जो आपको ज़िंदगी में आगे बढ़ने में मदद दे। और एक मंच, आपकी आवाज़ उठाने के लिए। इसलिए आप यहां पाएंगे ताज़ातरीन खबरों से लेकर नौकरी, शिक्षा और नए भारत की बदलती आर्थिक तस्वीर की उपयोगी चर्चा।