जौनपुर:SDM ने एडीएम के द्वारा आवंटन निरस्त आदेश पर रोका भवन निर्माण,पुलिस प्रशासन व लेखपाल के सह पर हो रहा था दबंगई से निर्माण

जौनपुर:SDM ने एडीएम के द्वारा आवंटन निरस्त आदेश पर रोका भवन निर्माण,

पुलिस प्रशासन व लेखपाल के सह पर हो रहा था दबंगई से निर्माण

रिपोर्ट-विक्की कुमार गुप्ता

मुंगराबादशाहपुर जौनपुर। क्षेत्र के गांव सोहांसा निवासी त्रिपुरारी शंकर पटेल के आराजी 1212 से सटा हुआ 1211 मतरूप (ग्राम सभा) जमीन है।

जिस पर विपक्षी मानिक चंद सरोज व रामनरेश द्वारा एसडीएम के रोकने के बावजूद निरंतर निर्माण कार्य कर रहा है।

जिसके लेकर उपजिलाधिकारी मछली शहर राजेश चौरसिया ने पीड़ित की शिकायत पत्र पर आदेश दिया की संज्ञान आदेश के अनुसार राजस्व निरीक्षक मुंगरा बादशाहपुर व हल्का लेखपाल 1211 आवंटन निरस्त किया गया है ।

एथा स्थिति बनाए रखते हुए निर्माण कार्य ना हो सुनिश्चित करें। इसके बावजूद भी मुंगराबादशाहपुर थाने के हल्का दरोगा और लेखपाल सहित गांव के एक कथित दलाल की मिली भगत से अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है।

जब कि हल्का लेखपाल ने अभिलेख की जांच कर साफ- साफ रिपोर्ट लगाया हैं कि प्रार्थी त्रिपुरारी शंकर पटेल के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के संबंध में जांच उपरांत पाया गया कि ग्राम सोहासा स्थित गाटा संख्या 1211वर्तमान अभिलेख में मतरूक गाटा संख्या है। उक्त गाटा संख्या से सटा हुआ गाटा संख्या 1212/0.130 हे० सिर्फ त्रिपुरारी शंकर आदि के नाम संकमणीय भूमिधर दर्ज़ है।

जबकि मौके पर विपक्षीगण मानिक चंद सरोज व रामनरेश सरोज द्वारा मतरूप (ग्राम सभा )1211गाटा नम्बर में निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसे पूर्व में रोक दिया गया था, मना किए जाने के बावजूद विपक्षीगण द्वारा दबंगई निर्माण कार्य किया जा रहा है।

इसकी शिकायत पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज करा दिया है ।और साथ ही जिलाधिकारी जौनपुर को अवगत करा दिया है। फिलहाल उक्त पीड़ित को दबंगों ने एससी एसटी में फंसाने की धमकी दे रहे हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update