झड़ते बालों से 100% मिलेगा निजात–वैद्य जयंती पांडेय
![](https://hind24tv.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250210_135333-1024x1023.jpg)
Oplus_131072
झड़ते बालों से 100% मिलेगा निजात–वैद्य जयंती पांडेय
रिपोर्ट-निशांत सिंह
जौनपुर बरसठी : आज के परिवेश में क्या बूढ़ा क्या जवान क्या महिला क्या पुरुष सब की समस्या एक ही बनी हुई है वह है झड़ते हुए बाल जो युवाओं के पर्सनालिटी को फीका कर रहे है।
झड़ते बालों से सब परेशान है ऑनलाइन महंगी दवाओं से लेकर घरेलू नुकसा तक अपना रहे है फिर भी झड़ते बालों से निजात नहीं मिल रहा। जिसको लेकर आयुर्वेद भी इस समस्या को जूझ रहे लोगो को उपाय बताने में लगा है। वैद्य जयंती पांडेय जो कि बरसठी के मियाचक बाजार में आयुर्वेदिक दवाओं से तरह तरह की समस्याओं का इलाज करती है वही उनका यह भी कहना है कि वो झड़ते हुए बाल और गंजे पन को गैरेंटी के साथ दूर कर सकती है। अभी तक लगभग 2 हजार से अधिक लोग जो पूरी तरह गंजे हो चुके थे वह इसके गवाह है। झड़े हुए बाल जल्द वापस आ सकते है इन आयुर्वेदिक दवाओं से वही पेट संबंधित समस्या को भी इन दवाओं से बिना किसी साईंडीफेक्ट के दूर कर स्वस्थ किया जा सकता है। आयुर्वेदिक दवाओं का उपयोग सदियों से किया जाता है पहले के लोग बिना किसी आपरेशन के इन दवाओं से ही ठीक हुआ करते थे। जो आज भी अपना भरोसा आयुर्वेद पर बनाए हुए है।