टीचर और छात्रा की आपत्तिजनक फोटो वायरल होने पर भड़के गांव वाले
देवरिया: शिक्षक और छात्रा की आपत्तिजनक फोटो वायरल होने पर भड़के गांव वाले प्रिंसिपल ने भेजा नोटिस
शिक्षक का आपत्तिजनक फोटो वायरल
देवरिया जिले से शिक्षक और छात्रा की एक साथ आपत्तिजनक फोटो वायरल हुई है. जिसके लेकर पूरे गांव में बवाल मचा हुआ है. इस मामले में प्रिंसिपल ने आरोपी शिक्षक को नोटिस देकर तीन दिन में वायरल फोटो पर जवाब मांगा है. साथ ही एक कमेटी का गठन किया गया है कि जो इस मामले की जांच करेगा.
जानकारी के मुताबिक लड़की ने 12वीं क्लास पास कर ली है और टीचर मैथ्स पढ़ाता हैं. फोटो वायरल होने के बाद लड़की के माता-पिता बेहद गुस्से में हैं और उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल से शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी शिक्षक एलटी ग्रेड आयोग से चुनकर कुछ साल पहले इस कॉलेज में नियुक्त हुआ था.
इस मामले में इंटर कालेज के प्रिंसिपल ने मीडिया को फोन पर बताया कि इस मामले में आरोपी शिक्षक को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है और इसमें एक कमेटी गठित कर दी गई है. जो इस पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौपेगी और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।