टीचर ने छात्रा को कसा तंज……रजाई-गद्दा मंगवा दू…….. तो स्कूल की छत से कूद गई छात्रा
टीचर ने छात्रा को कसा तंज……रजाई-गद्दा मंगवा दू…….. तो स्कूल की छत से कूद गई छात्रा
कानपुर के छावनी बोर्ड के स्कूल के अंदर बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दसवीं की छात्रा स्कूल की छत से कूद गई है. छात्रा को उसके क्लास टीचर ने सभी छात्राओं के सामने यह कह कर बेइज्जत कर दिया, ‘तुम्हारे लिए स्कूल में रजाई-गद्दा मंगवा दे.’ यह सुनने के बाद छात्रा छत से कूद गई.
स्कूल की छत से छात्रा के कूदने के बाद मचा हड़कंप
कानपुर में छावनी बोर्ड के एक स्कूल में टीचर ने 10 वीं की छात्रा को क्लास में बेइज्जत कर दिया. इस बेइज्जती से परेशान छात्रा ने स्कूल की छत से छलांग लगा दी. छात्रा को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस पर भी स्कूल प्रशासन की बेशर्मी देखिए कि वह अभी भी छात्रा की ही गलती मान रहे हैं.
दरअसल, कानपुर के छावनी बोर्ड के स्कूल के अंदर बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दसवीं की छात्रा स्कूल की छत से कूद गई है. छात्रा को उसके क्लास टीचर ने सभी छात्राओं के सामने यह कह कर बेइज्जत कर दिया, ‘तुम्हारे लिए स्कूल में रजाई-गद्दा मंगवा दे.’ इस कमेंट के बाद छात्रा ने टीचर से माफी मांगी और फिर छत से कूद गई.
घायल अवस्था में रोते हुए छात्रा ने आरोप लगाया कि मेरे टीचर अक्सर क्लास की मॉनिटर छात्रा के कहने पर मुझे प्रताड़ित करते रहते हैं, क्लास के बाहर घंटों खड़ा करके बेइज्जत करते हैं, मैंने प्रिंसिपल से शिकायत की लेकिन वहां से भी कोई राहत नहीं मिली, आज टीचर ने फिर मेरी बेइज्जती की.
वहीं छात्रा की मां का कहना है, ‘क्लास टीचर ने मेरी बेटी से कहा कि रजाई-गद्दा तुम्हारे लिए मंगवा दे, इसी से मेरी बेटी क्लास की छत से कूद गई.’ इस मामले में छावनी बोर्ड के टीचर घनश्याम कहा कि छात्रा हमेशा हेकड़ी में बात करती थी, और मैं उसको प्रिंसिपल के पास लेकर आया था, वहां न जाकर ना जाने कैसे कूद गई.
इस मामले में स्कूल प्रिंसिपल नीता ने छात्रा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसका टीचरों से बात करने का एटीट्यूड सही नहीं थास वह कैसे कूद गई? पता नहीं, मुझे छात्रा ने आकर सूचना दी, उसको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, उसकी हालत ठीक है. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पुलिसकर्मी पहुंच गए हैं और मामले की तहकीकात की जा रही है. आज तक