ट्रिपल मर्डर से दहल उठा प्रयागराज, मऊआइमा में तीन की हत्या कर शव कुएं में फेंके
प्रयागराज। मऊआइमा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात हुए तिहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। संपत्ति विवाद को लेकर एक पुरुष और दो महिलाओं की निर्मम हत्या कर उनके शव गांव के पास स्थित एक कुएं में फेंक दिए गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
पुलिस के अनुसार, राम सिंह (55), उनकी बेटी साधना देवी (21) और 14 वर्षीय नातिन शुक्रवार रात से लापता थे। परिजनों द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की। जांच के दौरान गांव के समीप एक कुएं से तीनों के शव बरामद किए गए। शव मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।
घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। प्रारंभिक जांच में संपत्ति विवाद को हत्या का कारण माना जा रहा है। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।


