ठाठर ग्राम पंचायत में तीसरे बड़े विद्युत उपकेंद्र के लिए जमीन का सीमांकन
गोदाम घाट के पास होगा निर्माण | 220, 132 और 33 केवी क्षमता का होगा पावर हाउस | बिजली आपूर्ति होगी सुदृढ़
जौनपुर । मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र रामपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत ठाठर अंतर्गत गोदाम घाट के पास एक अत्याधुनिक विद्युत उपकेंद्र के निर्माण हेतु शुक्रवार शाम 6 बजे भूमि सीमांकन की कार्रवाई की गई। यह उपकेंद्र जौनपुर जिले का तीसरा सबसे बड़ा पावर हाउस होगा, जिसकी स्थापना से क्षेत्र की बिजली आपूर्ति प्रणाली को नई ऊर्जा मिलने की संभावना है।

सीमांकन प्रक्रिया के दौरान मड़ियाहूं के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) नवीन कुमार अपनी राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां पहले से आवंटित 15 पट्टेदारों से संवाद करते हुए जमीन के वैकल्पिक आवंटन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। एसडीएम ने बताया कि सभी हितधारकों की सहमति से कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा, जिससे निर्माण कार्य में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो।

इस दौरान उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन निगम लिमिटेड की टीम भी मौजूद रही। ट्रांसमिशन एक्चीयन ज्ञानेंद्र यादव ने जानकारी दी कि यह उपकेंद्र 220, 132 और 33 केवी की क्षमता का होगा। इससे मड़ियाहूं, रामपुर, बदलापुर समेत आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की विश्वसनीयता बढ़ेगी और लोड शेडिंग की समस्या में कमी आएगी।
कार्यक्रम में मड़ियाहूं विधायक डॉ. आर.के. पटेल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी 15 पट्टेदारों को वैकल्पिक भूमि आवंटन के साथ संतुष्ट किया जाए, ताकि विकास कार्य में कोई बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि यह पावर हाउस न केवल वर्तमान की जरूरतों को पूरा करेगा, बल्कि भविष्य में बढ़ती ऊर्जा मांग को भी सहारा देगा। विधायक ने अधिकारियों से जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल, पूर्व प्रधान प्रदीप पटेल, चन्द्रशेखर पटेल, सुनील पाल, योगेंद्र पटेल, सभाजीत पटेल, प्रमोद पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने इस परियोजना का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि इससे लंबे समय से चली आ रही बिजली कटौती की समस्या का समाधान होगा।

