डबलिंग मर्डर काण्ड में पूर्व सांसद और एमएलसी ने परिजनों को पोछे आंसू, दो लाख की दी आर्थिक मदद, नौकरी का दिया आश्वासन

डबलिंग मर्डर काण्ड में पूर्व सांसद और एमएलसी ने परिजनों को पोछे आंसू,दो लाख की दी आर्थिक मदद, नौकरी का दिया आश्वासन

रिपोर्ट–मोहम्मद अरसद
खेतासराय(जौनपुर)। क़स्बे में जिले को झकझोर कर देने वाली घटित दोहरे हत्याकांड में बुधवार को पूर्व सांसद धनंजय सिंह और एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू पीड़ित परिवार से मुलाक़ात कर उनके आँसू पोछे । उन्हें ढाढस बंधाते हुए दो लाख की आर्थिक मदद दी । परिवार में बची एक मात्र बेटी विनीता को नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया ।
पूर्व सांसद धनंजय सिंह व विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह बुधवार की शाम बभनौटी पहुँचे । दोनों जनप्रतिनिधियों को देख माहौल गमगीन हो उठा । मृतक के पिता फूल चन्द्र प्रजापति को दो लाख का चेक दिया । बेटी विनीता प्रजापति से शैक्षिक योग्यता के बारे में जानकारी ली । शासन से नौकरी दिलाने की प्रयास की बात कही ।
गौरतलब है कि 28 नवंबर को नगर के खुटहन रोड पर चाउमीन की दुकान चला रहे दो सगे भाई अजय व अंकित की दुःसाहस तरीक़े से बारात में शामिल युवकों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी थी । घटना के पाँच घण्टे के दरम्यान सभी छः आरोपितों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया । जिसमें तीन बदमाश के पैर में गोली लगी थी ।
इस मौक़े पर प्रमुख रूप से प्रमोद मौर्या सोनू, दीनानाथ राजभर, महेंद्र प्रधान, रमेश निषाद, अमित सोनकर, वीरेन्द्र, सुनील कुमार, ओमप्रकाश गुप्ता, डॉ प्रमोद राजभर, अनिल गौतम, अशोक यादव समाजसेवी समेत अन्य लोग मौजूद रहे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update