ड्रोन की अफवाह फैलाने के मामले में तीन युवक गिरफ्तार, नीली एलईडी लगी पतंग से उड़ा रहे थे लोगों की नींद
जौनपुर। मडियाहूं, 28 सितम्बर 2025:
दुर्गापूजा के दौरान ड्रोन उड़ने की अफवाह से लोगों में फैले दहशत के बीच मड़ियाहूं पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना मड़ियाहूं क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फुलवारी में नीली एलईडी लाइट लगी पतंग उड़ाकर ड्रोन का भ्रम पैदा करने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक तेजबहादुर सिंह मय पुलिस टीम के साथ बीती रात्रि करीब 9:30 बजे दुर्गापूजा पंडालों के भ्रमण एवं ड्रोन कैमरे की अफवाहों के प्रति जागरूकता अभियान के तहत गश्त पर थे। इसी दौरान ग्राम प्रधान फुलवारी से उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि गांव में आसमान में चमकती नीली रोशनी से लोग भयभीत हो रहे हैं और इसे ड्रोन समझकर अफवाह फैलाई जा रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची, जहां गांव में अफरा-तफरी का माहौल था। ग्रामवासियों के सहयोग से तीन युवकों को मौके से पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उनके पास से नीली रंग की एलईडी लाइट लगी पतंग बरामद की गई, जिसे वे आसमान में उड़ाकर लोगों को भ्रमित कर रहे थे।
पुलिस द्वारा पकड़े गए युवकों के नाम निम्नलिखित हैं:
- नन्दलाल राजभर, पुत्र गोरेलाल राजभर
- दीपक राजभर, पुत्र श्यामनारायण राजभर
- रवि प्रकाश राजभर, पुत्र सीताराम राजभर
तीनों अभियुक्त ग्राम गुतवन, थाना नेवढ़िया, जनपद जौनपुर के निवासी हैं।
इस संबंध में थाना मड़ियाहूं में मु0अ0सं0-443/2025, धारा 353(2), 217, 194(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
- प्रभारी निरीक्षक तेजबहादुर सिंह
- उपनिरीक्षक सुरेश यादव
- हेड कांस्टेबल सत्येन्द्र यादव
- कांस्टेबल उपेन्द्र पाल
पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है और आमजन से अफवाहों से बचने व संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।

