तहसीलदार ने बूथों का किया निरीक्षण, फॉर्म कलेक्शन व फीडिंग में तेजी के निर्देश
नगर पंचायत रामपुर में एसएईआर कार्य की प्रगति की ली जानकारी
रामपुर (जौनपुर)। नगर पंचायत रामपुर में रविवार को तहसीलदार राकेश कुमार ने धनुहा, रामपुर और मई गांव के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसएईआर (विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण) से जुड़े फॉर्म कलेक्शन और फीडिंग कार्य की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की।

तहसीलदार ने मौके पर मौजूद बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिए कि जितने भी फॉर्म लंबित हैं, उन्हें जल्द से जल्द एकत्र कर समयबद्ध तरीके से ऑनलाइन फीडिंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील और समयबद्ध होता है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्धारित समयसीमा में कार्य पूरा न करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार राकेश कुमार ने बताया कि एसएईआर कार्य को गति देने के लिए नगर पंचायत की ओर से कर्मचारियों के साथ ही रोजगार सेवकों, पंचायत सहायकों और अन्य कर्मियों की तैनाती की गई है। सभी को फॉर्म संकलन और उसकी फीडिंग में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य समय रहते पूरा हो सके।
इस दौरान वरिष्ठ लिपिक मनीष कुमार मिश्रा, लेखपाल रतन बहादुर यादव सहित नगर पंचायत के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बूथ स्तर पर चल रहे कार्यों की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
स्थानीय स्तर पर प्रशासन की इस सक्रियता से उम्मीद जताई जा रही है कि पुनरीक्षण कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट-दीपक शुक्ला


