तीन करोड़ इक्यासी लाख में बनेगा मौनी बाबा घाट व आठ करोड़ में संगम से कैथी घाट तक पाथवे:डा महेंद्र नाथ पांडेय
चौबेपुर से विरेन्द्र प्रताप उपाध्याय की रिपोर्ट
चौबेपुर वाराणसी क्षेत्र के गौरा उपरवार घाट में मौनी बाबा आश्रम के समीप गंगा नदी में तलहटी तक तीन करोड़ इक्यासी लाख दो हजार में बनेगा सीढ़िया व घाट इससे गंगा कटान भी रुकेगा।और कैथी में गंगा गोमती संगम से गंगा घाट तक आठ करोड़ दस लाख चार हजार में बनेगा पाथवे।इसका मंगलवार को चंदौली के सांसद व केंद्रीय मंत्री डा महेंद्र नाथ पांडेय कोरोना से अस्वस्थ होने के कारण गाजियाबाद हास्पिटल से मोबाइल से सम्बोधित करते हुए बताया।
इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कड़े लहजे में कहा गौरा उपरवार घाट पर गंगा नदी में तलहटी तक सीढ़िया बननी चाहिए जिससे लोग आसानी से स्नान कर सके।इसमें किसी भी प्रकार की कमी बर्दास्त नही होगी।
डा महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि गौरा उपरवार स्थित मौनी बाबा के आश्रम मैं बहुत पहले गया था।सांसद बनने से पहले यहा के महंत सन्यासी जी ने मेरे द्वारा पैर पकड़ कर ऌप्रणाम करने पर कहा था।आप चुनाव जीतोगे आप के द्वारा ही यहा का सब कल्याण होगा।जब ऌमैं आया था 12 वर्ष का रामनाम का कीर्तन हो रहा था।यह बात मुझे लगी थी आज शिलान्यास हुआ है एक दिन ऌलोकार्पण होगा।
प्रदेश के पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने यहा शिलापट्ट का फीता खींच कर सन्यासी जी महाराज के साथ शिलान्यास किया।इस दौरान नीलकंठ तिवारी ने कहा सपा सरकार में मंदिर का कार्य या जीर्णोद्धार करना गैर काननू था।मस्जिदों का चहार दिवारी का जीणोद्धार होता था।आज पूरे प्रदेश में एक हजार से अधिक पर्यटन स्थलोबक जीर्णोद्धार किया गया है।जो बचे है उनका कायाकल्प किया जा रहा है।मोदी और योगी में श्रीराम मंदिर का निर्माण प्रारम्भ कराया विश्वनाथ मंदिर का काम कराया।बहुत से लोग श्रीराम मंदिर बनने की इच्छा लिए अन्न छोड़ दिया था
वो मंदिर बनता नही देख सके लेकिन उनके ही बंशज आज मंदिर निर्माण शुरू करा दिया।भब्य श्रीराम मंदिर बन रहा है।इस समय देश मे गौरव काल चल रहा है।आगे भी गौरव काल चलता रहेगा।
इस लिए इस बार योगी जी 350 से अधिक सीट लेकर आ रहे है।इस दौरान केंद्रीय मंत्री के ओ एस डी अवस्थी,भोला नाथ उर्फ विंध्यवासिनी उपाध्याय,अखण्ड सिंह, पंकज त्रिपाठी, श्रीनिकेतन मिश्र,रामजी मौर्य, रामप्रकाश दुबे,सुधीर सिंह संगम,अंजनी नन्दन पांडेय राहुल तिवारी आदि लोग रहे।अध्यक्षता ब्रम्हचारी जी महाराज व संचालन मोनू सिंह ने किया।इसके बाद कैथी मार्कण्डेय महादेव घाट संगम से गंगा घाट तक बनने वाले पाथवे का शिलान्यास ओएसडी अवस्थी के साथ अखण्ड सिंह,जयप्रकाश पांडेय,मंजीत सिंह, दुष्यंत सिंह, उपेंद्र पांडेय बाबा,उमेश दत्त पाठक,हरिनाथ सोनकर,दिलीप सोनकर,घनश्याम सिंह पूर्व ग्राम प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे।