तीन विषयों की परीक्षाएं दो दिन CUET-PG 2022 : एनटीए ने सीयूईटी पीजी परीक्षा को लेकर जारी किया नोटिस,
PG 2022 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परास्नातक कोर्सों में प्रवेश के लिए चल रही संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET-PG) 2022 को लेकर अहम नोटिस जारी किया है। रविवार को देर शाम जारी नोटिस में एनटीए ने कहा कि दो दिन परीक्षा आयोजित किए जाने को लेकर 2 सितंबर को जो नोटिस जारी किया गया है उस संबंध में अब और स्पष्ट किया जा रहा है।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी हाल में रविवार 4 सितंबर को देर शाम ट्वीट करके बताया कि दो सितंबर को जारी किए नोटिस में कहा गया है कि परीक्षाएं 01, 02, 03, 04, 05, 06, 07, 08, 09, 10, 11 और 12 सितंबर को दो पालियों में आयोजित की जा रही हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर बाद 3 बजे से शाम 5 बजे तक देशभर के 500 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएंगी।
इनमें से तीन पेपरों PGQP01 (B.Ed), PGQP38 (GEN MBA) और PGQP20 Social work की परीक्षाएं दो दिन आयोजित की जाएंगी। क्योंकि तीन पेपरों के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थियों की संख्या इतनी ज्यादा है कि एक दिन में परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकती।