तीन सूत्रीय मांगों को लेकर हुआ धरना प्रदर्शन:दस दिनों में किसानों का मुआवजा नहीं मिला तो करेगे अनशन-जज सिंह अन्ना

तीन सूत्रीय मांगों को लेकर हुआ धरना प्रदर्शन:2 घंटे चले धरने में मौके पर पहुंचे एसडीएम व स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने के साथ हुआ समाप्त।
दस दिनों में किसानों का मुआवजा नहीं मिला तो करेगे अनशन-जज सिंह अन्ना
जौनपुर। मुगरा बादशाहपुर रेलवे स्टेशन परिसर में गुरुवार सुबह करीब दस बजे जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में तीन सूत्रीय मांगो को लेकर शुरू हुआ धरना प्रदर्शन दो घंटे बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम मछलीशाहर के साथ ही बादशाहपुर स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने के साथ ही समाप्त हो गया।
यह भी देखे…
उक्त अधिकारियों को सौपे तीन सूत्रीय ज्ञापन में इटहरा कोदहू बनने वाले बाईपास में किसानों को नियमतह उचित मुआवजा देकर आगामी चुनाव से पूर्व मार्ग को बनाने कार्य प्रारंभ होने, के साथ ही उक्त मार्ग में बनने वाले ओवरब्रिज का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ करने के साथ ही नीलांचल एक्सप्रेस व अर्चना एक्सप्रेस का बादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर रुकने की मांग की गई।
इसको लेकर हुए धरना प्रदर्शन में मौके पर पहुंचे एसडीएम राजेश चौरसिया ने ज्ञापन लेते हुए धरना समाप्त करने की गुजारिश किया। जिसकी बातो को तवज्जो देते हुए जज सिंह अन्ना ने धरना समाप्त करने के साथ ही चेतावनी दिया कि यदि दस दिनों में किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिलेगा तो अनशन करेगे। इस दौरान धरने में जज सिंह अन्ना के साथ सुशील पांडेय, आरती शुक्ल, कृपा शंकर उपाध्याय, देवराज पांडेय, अरुण यादव, शीतला प्रसाद पाण्डे, संतोष तिवारी, कौशल कुमार, वंशराज पटेल, शिव प्रताप सिंह, कौशल कुमार आदि बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।