तीसरी पीढ़ी भी संभाली भारतीय सेना का कमान
तीसरी पीढ़ी भी संभाली भारतीय सेना का कमान
मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
वाराणसी — जनपद में रह रहे ऋषि भारद्वाज ने अपनी मेहनत व परिश्रम से भारतीय थल सेना में अपनी जगह बना लिया है । ऋषि ने TES-46 आर्मी आल इण्डिया में 27 वाँ रैंक प्राप्त कर जनपद का गौरव बढ़ाया है ।
गौरतलब हो कि इनके दादा पी. भारद्वाज बिहार रेजिमेंट में मेजर थे और इनके पिता धनंजय भारद्वाज ग्रेनेडियर रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल रहे और वर्तमान में 30 यूपी गर्ल्स बीएनएनसीसी आजमगढ़ के कमांडिंग आफीसर है । तीसरी पीढ़ी के ऋषि भारद्वाज भारतीय थल सेना में है । यह गर्व की बात है कि तीन पीढियों से इनका परिवार भारतीय सेना में रहकर देश की सेवा कर रहा है ।