“दहेज के लिए अश्लील वीडियो बना दी जान से मारने की धमकी! जौनपुर की विवाहिता ने खोली ससुराल की काली करतूत”

“दहेज के लिए अश्लील वीडियो बना दी जान से मारने की धमकी! जौनपुर की विवाहिता ने खोली ससुराल की काली करतूत”

पति, सास सहित 7 लोगों पर केस दर्ज – 5 लाख की डिमांड, गर्म चिमटे से जलाने और वीडियो वायरल करने की धमकी

जौनपुर | Hind24TV डेस्क
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, अश्लील वीडियो बनाने और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

पीड़िता फहिमा खातून की शादी साल 2020 में आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के करोई गांव निवासी मोहम्मद फैसल से हुई थी। शुरुआत में सब सामान्य रहा, लेकिन कुछ महीनों बाद ससुराल वालों की असलियत सामने आने लगी।

5 लाख की डिमांड, न देने पर किया शोषण

फहिमा के पिता इश्तियाक अहमद के मुताबिक, शादी में हैसियत से बढ़कर दान-दहेज दिया गया, फिर भी ससुराल पक्ष पांच लाख रुपये की अतिरिक्त मांग करता रहा। फैसल जब विदेश (खाड़ी देश) नौकरी के लिए गया, तो उत्पीड़न और बढ़ गया।

विदेश से लौटने के बाद फैसल ने भी अपने परिवार का साथ देते हुए नशे की हालत में पत्नी को पीटना शुरू कर दिया।

कमरे में बंद कर बनाया अश्लील वीडियो

पीड़िता का आरोप है कि पति फैसल ने नशे में धुत होकर उसे कमरे में बंद किया और जबरन अश्लील वीडियो बना डाला। इसके बाद धमकी दी गई कि अगर पैसे नहीं लाए, तो यह वीडियो वायरल कर दिया जाएगा।

गर्म चिमटे से जलाया, जेवर छीनकर घर से निकाला

15 अगस्त को उसे बुरी तरह पीटा गया, गर्म चिमटे से जलाया गया और सोने के गहने छीनकर घर से निकाल दिया गया। 22 अगस्त को मायके छोड़ते समय कहा गया कि अगर खाली हाथ वापस आई तो जान से मार दिया जाएगा।

एसपी से लगाई न्याय की गुहार, तत्काल मुकदमा दर्ज

पीड़िता ने पिता के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ से मिलकर अपनी आपबीती सुनाई। एसपी के निर्देश पर शाहगंज कोतवाली में पति मोहम्मद फैसल, सास और अन्य पांच लोगों पर IPC की धारा 498A, 323, 506 और दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

जांच में जुटी पुलिस, जल्द होगी गिरफ्तारी

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी आरोपों की गहराई से जांच शुरू कर दी है। पीड़िता को सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है। सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सकती है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update