दिल्ली: नेहरू पैलेस से युवती ने किशोरी का अपहरण करके जबरन कराई अपने भाई से शादी!

दिल्ली – कालकाजी इलाके में नेहरू प्लेस से किशोरी का दिनदहाड़े अपहरण कर उसकी जबरदस्ती शादी कराने का मामला सामने आया है।

कालकाजी थाना पुलिस ने मानव तस्करी करने वाले इस गिरोह का पर्दाफाश कर एक ब्यूटीशियन युवती को उसके भाई व दोस्त के साथ गिरफ्तार किया है।

इनके कब्जे से तिगड़ी से किशोरी को पांच महीने बाद बरामद कर लिया गया है। युवती के भाई की शादी नहीं हो रही थी, इसलिए उसने किशोरी का अपहरण कर उसकी अपने भाई से शादी करा दी थी।

दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार पीड़ित 15 वर्षीय किशोरी अपने परिवार के साथ नेहरू प्लेस फुटपाथ पर रहती है। उसका परिवार राजस्थान का रहने वाला है।

आठ अगस्त, 2021 को किशोरी अचानक नेहरू प्लेस से गायब हो गई। मामला दर्ज कर कालकाजी थानाध्यक्ष बलबीर कल्सन की देखरेख में एसआई रवि कुमार, एसआई प्रदीप मलिक व डब्ल्यूएसआई कृति ने जांच शुरू की।

पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही थी तभी 10 जनवरी को थानाध्यक्ष बलबीर के पास पीड़ित किशोरी के माता-पिता आए और उन्होंने बताया कि उनके पास उनकी बेटी का फोन आया था। उसने बताया कि वह तिगड़ी एक्सटेंशन इलाके में है।

थानाध्यक्ष बलबीर टीम के साथ तिगड़ी पहुंचे और डोर टू डोर सर्वे किया। पुलिस टीम सी-130 तिगड़ी एक्सटेंशन में पीड़ित लड़की का पता लगाने में सफल रही।

यहां पर किशोरी को युवती व उसके भाई व दोस्त ने जबरदस्ती बंद किया हुआ था। पुलिस ने यहां आरोपी युवती रंजन कुमारी उर्फ ज्योति(28), रंजन कुमार (26) और युवती के दोस्त दिल्ली कुमार (28) को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से किशोरी को बरामद कर लिया गया।

युवती ज्योति है पूरे वारदात की मास्टरमाइंड
पूछताछ में पता लगा कि रंजन कुमारी उर्फ ज्योति इस वारदात की मास्टरमाइंड है। रंजन कुमारी ने बताया कि उसे लड़की नेहरू प्लेस में मिली थी। उसे लगा कि लड़की गरीब है और उसे लालच देकर आसानी से फंसाया जा सकता है। दो-तीन दिन बाद रंजन कुमारी अपने दोस्त दिलीप कुमार के साथ नेहरू प्लेस पहुंची और किशोरी को नए कपड़ों का लालच दिया।

किशोरी अपनी छोटी बहन को साथ ले जाने की जिद करने लगी। इसके बाद आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद युवती ने किशोरी का अपने नशेड़ी भाई रंजन कुमार से शादी करा दी थी। इसके बाद ये किशोरी को तिगड़ी में घर में बंधक बना कर रखने लगे। उसे बाहर निकलने व फोन करने की मनाही थी। 10 जनवरी को जब किशोरी अकेली थी तो उसने अपने घरवालों को फोन कर दिया था।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update