दीपक सिंह सिपाही से बने SDM , क्षेत्र में खुशी की लहर, लोगो ने फूल मालाओं से किया स्वागत,बिना कोचिंग के पाई सफलता

दीपक सिंह सिपाही से बने SDM , क्षेत्र में खुशी की लहर, लोगो ने फूल मालाओं से किया स्वागत,बिना कोचिंग के पाई सफलता

Deepak Singh uppsc Success Story : मूल रूप से बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के सेमराय गांव के रहने वाले और हरदोई में तैनात सिपाही दीपक सिंह एसडीएम बन गए हैं. दीपक ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा में 20वीं रैंक हासिल की है. गांव लौटने पर परिजनों और स्थानीय लोगों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया

बाराबंकी जिले में रामनगर थाना क्षेत्र के सेमराय गांव के रहने वाले किसान अशोक कुमार के बेटे दीपक सिंह ने एसडीएम बनकर बाराबंकी जिले का नाम रोशन किया है. दीपक बचपन से ही पढ़ने-लिखने में होनहार थे. पिता अशोक कुमार 9वीं पास हैं और मां कृष्णा सिंह महज 5वीं पास लेकिन उनकी इच्छा थी कि उनके बच्चे खूब पढ़-लिखकर आगे बढ़ें. अशोक कुमार के दो बेटे और तीन बेटियां हैं. पिता अशोक ने कर्ज लेकर बेटे दीपक को बाराबंकी शहर पढ़ने के लिए भेजा

शहर आकर दीपक ने एक कमरा किराए पर लिया और महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज में छठवीं क्लास में दाखिला लिया. दीपक ने साल 2012 में 83 फीसदी अंकों से हाईस्कूल और फिर साल 2014 में 92 फीसदी अंकों के साथ इंटरमीडिएट पास किया. इंटरमीडिएट पास करने के बाद दीपक ने लखनऊ विश्वविद्यालय में बीए में दाखिला लिया उन्होंने 2017 में 70 फीसदी अंकों के साथ बीए किया. घर की माली हालत अच्छी नहीं थी, लिहाजा वह नौकरी की तलाश में जुट गए. इसी दौरान पुलिस भर्ती की जगह निकली, दीपक ने आवेदन किया और मेरिट के आधार पर उनका चयन हो गया. साल 2018 में उनकी नियुक्ति हरदोई जिले में सिपाही के पद पर हो गई लेकिन दीपक को अधिकारी बनना था, इसलिए वह ड्यूटी से जब भी कमरे पर लौटते अपनी तैयारी में जुट जाते

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update