दुकान पर गई महिला को मास्क के लिए टोंका तो महिला ने अपने कपड़े ही उतार दिए
अर्जेंटीना। कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट एक बार फिर दुनियाभर के लिए खतरे की घंटी बन गया है। इसके साथ ही यह खतरनाक वायरस कई देशों में सख्त पाबंदियों का दौर भी वापस लेकर आ गया है।
लेकिन अब भी कई ऐसे लोग हैं जो कोरोना वायरस और इसके नियमों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। अर्जेंटीना से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक महिला बिना मास्क के आइसक्रीम की दुकान पर पहुंची तो दुकानदार ने उसे टोंक दिया। इसके बाद महिला अपने कपड़े ही उतारकर उसका मास्क बनाने लगी।
दरअसल, यह घटना अर्जेंटीना के मेंडोजा की है। एक आइस्क्रीम पार्लर में यह घटना हुई है। इतना ही नहीं यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। यह घटना तब हुई जब आइस्क्रीम की दुकान पर कुछ लोग और बच्चे आइस्क्रीम खरीदने के लिए पहुंचे हुए थे। इसी दौरान अचानक एक महिला आई और उस महिला ने मास्क नहीं लगाया हुआ था इसलिए दुकानदार ने मास्क के लिए रोका।
जैसे ही दुकानदार ने यह बात कही महिला को तुरंत गुस्सा आ गया और उसने तुरंत ही अपनी ड्रेस उतारी और ड्रेस को ही मास्क की तरह चेहरे पर बांधने लगी। यह नजारा देख वहां खड़े सभी लोग हैरान रह गए. वह गुस्से में दुकानदार से कुछ कह भी रही थी। दुकानदार ने महिला को सही तरह का मास्क पहनकर आने के लिए कहा तो वह एक झटके में दुकान से बाहर चली गई।